Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

बाल श्रमिकों के चिन्हांकन हेतु 27 से 31 जनवरी तक चलेगा विशेष अभियानः-जिलाधिकारी

बाल श्रमिकों के चिन्हांकन हेतु 27 से 31 जनवरी तक चलेगा विशेष अभियानः-जिलाधिकारी
X
हरदोई (लक्ष्मीकान्तपाठक)जिलाधिकारी पुलकित खरे ने जनपद में बाल श्रमिकों के चिन्हांकन हेतु 27 जनवरी से 31 जनवरी तक चलने वाले विशेष अभियान के तहत तहसीलवार अधिकारियों को नामित किया है।
उन्होने तहसील सदर के लिये उप जिलाधिकारी सदर को अध्यक्ष, विकास खण्ड अधिकारी सुरसा, नायब तहसीलदार सदर, सहायक खण्ड शिक्षा अधिकारी सदर तथा श्रम प्रर्वतन अधिकारी को हरदोई शहरी क्षेत्र में बाल श्रमिकों के चिन्हांकन हेतु सदस्य के रूप में नामित किया है। इसी प्रकार शाहाबाद के लिये उप जिलाधिकारी शाहाबाद को अध्यक्ष, खण्ड विकास अधिकारी शाहाबाद, नायब तहसीलदार शाहाबाद, सहायक खण्ड शिक्षा अधिकारी शाहाबाद तथा श्रम प्रर्वतन अधिकारी शाहाबाद को सदस्य के रूप में शाहाबाद व पिहानी क्षेत्र में बाल श्रमिकों के चिन्हांकन के लिये नामित किया है। जिलाधिकारी ने बिलग्राम हेतु उप जिलाधिकारी बिलग्राम को अध्यक्ष, खण्ड विकास अधिकारी बिलग्राम, नायब तहसीलदार बिलग्राम, सहायक खण्ड शिक्षा अधिकारी बिलग्राम तथा श्रम प्रर्वतन अधिकारी बिलग्राम को सदस्य के रूप में बिलग्राम, माधौगंज व मल्लावां क्षेत्र में बाल श्रमिकों के चिन्हांकन के लिये नामित किया है।
तहसील सण्डीला हेतु उप जिलाधिकारी सण्डीला को अध्यक्ष, खण्ड विकास अधिकारी सण्डीला, नायब तहसीलदार सण्डीला, सहायक खण्ड शिक्षा अधिकारी सण्डीला तथा श्रम प्रर्वतन अधिकारी सण्डीला को सदस्य के रूप में सण्डीला से कछौना क्षेत्र में बाल श्रमिकों के चिन्हांकन के लिये नामित किया है। तहसील सवायजपुर के लिये उप जिलाधिकारी सवायजपुर को अध्यक्ष, खण्ड विकास अधिकारी सवायजपुर, नायब तहसीलदार सवायजपुर, सहायक खण्ड शिक्षा अधिकारी सवायजपुर तथा श्रम प्रर्वतन अधिकारी बिलग्राम/हरदोई को बिलग्राम से साण्डी क्षेत्र में बाल श्रमिकों के चिन्हांकन के लिये सदस्य के रूप में नामित किया है।
उन्होने श्रम प्रर्वतन अधिकारी हरदोई, बिलग्राम, शाहाबाद, सण्डीला व सवायजपुर को निर्देश दिये हैं कि संयुक्त रूप से बाल श्रमिकों के चिन्हांकन करने हेतु संबन्धित तहसील से पुलिस बल का सहयोग प्राप्त करके की गई कार्यवाही से अवगत करायेंगे।
Next Story
Share it