Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

छात्र/छात्राओं को परेशान न किया जायेः-जिलाधिकारी

छात्र/छात्राओं को परेशान न किया जायेः-जिलाधिकारी
X
हरदोई(लक्ष्मीकान्तपाठक) जनपद सीतापुर के महोली की जुड़वा बहनें प्रिया व प्रीति वर्मा द्वारा शैक्षिक प्रमाण पत्रों में संसोधन के लिये देवी गंगाजलि इ0का0 माधौगंज की छात्राओं द्वारा जिलाधिकारी पुलकित खरे को अनुरोध पत्र देकर अवगत कराया गया कि 06 माह से उनके शेैक्षिक प्रमाण पत्रों में संसोधन नही किया जा रहा है।
जिलाधिकारी के निर्देश पर देवी गंगाजलि इ0का0 माधौगंज के प्रधानाचार्य द्वारा तीन दिन में संसोधित शैक्षिक प्रमाण पत्रों को जिलाधिकारी के माध्यम से दोनों बहनें प्रिया व प्रीति वर्मा कलेक्ट्रेट कार्यालय में प्रदान कराये। जिलाधिकारी ने प्रधानाचार्य को निर्देश दिये कि किसी भी छात्र/छात्राओं को छोटी-छोटी त्रुटियों के लिये दौड़ाया व परेशान न किया जाये और संसोधित होने वाले कार्यों को शीघ्र कर दिया जाये।
Next Story
Share it