मतदान जागरूकता रैली को डीएम ने हरी झण्डी दिखा कर रवाना किया
BY Anonymous25 Jan 2018 11:00 AM GMT

X
Anonymous25 Jan 2018 11:00 AM GMT
हरदोई( लक्ष्मीकान्तपाठक) आज राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जनमानस को मतदान के प्रति जागरूक करने हेतु कलेक्ट्रेट से विशाल रैली को जिलाधिकारी पुलकित खरे ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। रैली कलेक्ट्रेट से गांधी भवन के सामने से होते हुये नुमाइश चौराहा बस अड्डा रोड, सोल्जर बोर्ड चौराहे से होते हुये पुनः कलेक्ट्रेट में एकत्रित हुई।
कलेक्ट्रेट में एकत्रित विशाल रैली को जिलाधिकारी ने शपथ दिलाते हुये कहा कि हम भारत के नागरिक हैं और लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुये अपने देश की लोकतांत्रित परम्पराओं की मर्यादा को बनाये रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को बनाये रखते हुये निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी प्रलोभन से प्रभावित हुये बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग बढ़-चढ़ कर करेंगे।
जिलाधिकारी ने इसके साथ ही स्वच्छता के प्रति भी छात्र/छात्राओं एवं उपस्थित शिक्षकों आदि को भी प्रेरित किया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी डा0विपिन कुमार मिश्र, नगर मजिस्ट्रेट वन्दिता श्रीवास्तव, उप जिलाधिकारी सदर राकेश कुमार, तहसीलदार सदर रामआसरे वर्मा, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मसीहुज्जमा सिद्दीकी, जिला विद्यालय निरीक्षक सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
रैली में जीआईसी, जीजीआईसी, वेणीमाधव इ0का0, आई0टी0आई0, उत्तर प्रदेश स्काउट गाइड, वैदिक विद्या मन्दिर, मेा0 रफी अहमद किदवई इ0का0, लालबहादुर शास्त्री, डायट सहित अन्य विद्यालयों के छात्र/छात्राओं ने प्रतिभाग किया।.
Next Story