Home > राज्य > उत्तर प्रदेश > अद्भुत: बरेली के मुजाहिद हुसैन ने अपने खून से बना डाली सीएम योगी की तस्वीर
अद्भुत: बरेली के मुजाहिद हुसैन ने अपने खून से बना डाली सीएम योगी की तस्वीर
BY Anonymous25 Jan 2018 10:56 AM GMT

X
Anonymous25 Jan 2018 10:56 AM GMT
इन दिनों मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का नशा सभी पर छाया हुआ है। बरेली में मुख्यमंत्री के आने की सूचना पर दीवारों पर पेंटिग बनाकर गुजारा कर रहे पेंटर पर जनून सवार हो गया। उसने सारी हदें तोड़ते हुए अपने खून से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तस्वीर बना दी। इतना ही नहीं दूसरे समुदाय के होने के बावजूद मंदिर में खुद योगी की तस्वीर लेकर पहुंच गया। योगी मंदिर नही पहुचे तो उसने वह तस्वीर अपने घर मे रख ली।
किले के जखीरे में रहने वाले मुजाहिद हुसैन को सभी पेंटर के नाम से जानते है। उनके द्वारा बनाई गई पेंटिंग के सभी शौकीन हैं। वह दीवारों पर पेंटिंग बनाकर अपने घर का गुजारा करते हैं। अपनी कला के अंतर्गत वह कभी-कभी नेताओं की तस्वीरें बनाते हैं। कुछ समय पहले उन्हें बरेली में मुख्मंत्री योगी आदित्यनाथ के आने की सूचना मिली। योगी को देखने के लिए वह बरेली कॉलेज पहुँचे। वहां उनका भाषण सुनने के बाद उन्होंने अपने खून से योगी की तस्वीर बनाने की ठानी। एम हुसैन फटाफट एक क्लीनिक पर पहुंचे। डाक्टर से मिलकर अपना खून निकलवाया। इसके बाद घर पहुंचकर खून से योगी आदित्यनाथ की तस्वीर बना डाली। दूसरे दिन सीएम के अलखनाथ मंदिर जाने की संभावना थी, मुजाहिद तस्वीर को लेकर मंदिर पहुंच गए। वहां मुख्यमंत्री के न आने से निराश होकर वापस घर आ गए।
खून के अलावा नहीं किया किसी रंग का प्रयोग
योगी आदित्यनाथ की पेंटिंग में एम हुसैन ने सिर्फ खून का प्रयोग किया है। पानी से तस्वीर में शेड दिया गया है। इसके अलावा रंगों से पूरी तरह परहेज किया है।
कई शहरों की दीवारें सजा चुके हैं
बरेली, मुरादाबाद, हरदोई, रुद्रपुर, रामपुर, लखनऊ, दिल्ली जैसे कई शहरों की दीवारो पर अपने रंगों की छाप से तस्वीरें बनाई है। लखनऊ स्टेशन पर इसकी साफ झलक देखने को मिल सकती है।
आठ लड़को को सिखा रहे पेंटिंग
अपने निदेशन में एम हुसैन आठ लड़कों को दीवारों पर पेंटिंग बनाना सिखा रहे हैं। इनमें धर्म सिंह, विनोद, फूल सिंह अपने बचपन से ही उनके शार्गिद बन गए थे।
प्ले स्कूलों की दीवारों पर बनाई कार्टूनों की तस्वीर
एम हुसैन बताते हैं कि वह प्ले स्कूलों की कक्षाओं की दीवारों पर कार्टूनों की तस्वीर बनाते हैं। इन तस्वीरों के माध्यम से वह खुद को बच्चों से जुड़ा महसूस करते हैं।
सोनी महिवाल की पेंटिग दिल के करीब
एक मित्र के आर्डर पर उन्होंने सोनी महिवाल की पेंटिग बनाई। एम हुसैन बताते है कि उस तस्वीर को बनाते समय उन्होंने खुद को अलग ही दुनिया में खड़ा महसूस किया था।
नगर निगम के आर्डर पर बना रहे स्वच्छता तस्वीर
इन दिनों नगर निगम बरेली के आर्डर पर वह शहर में पार्कों, पुलों और सरकारी इमारतों की दीवारों पर स्वच्छ भारत मिशन के तहत पेंटिंग बना रहे हैं।
पेंटिंग में फेवरिक रंगों से देते है शेड
वॉल पेंटिंग में शेड का बखूवी इस्तेमाल करते हैं। फेवरिक रंगों के माध्यम से तस्वीरों में शेड देते है। उनका कहना है कि शेड देने पर पेंटिंग में सजीव निखार आता है।
Next Story