Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

अतुल से नहीं मिल सके सपाई, बैरंग लौटे

अतुल से नहीं मिल सके सपाई, बैरंग लौटे
X

अतुल प्रधान से मिलने बुधवार को आए सपा नेताओं के हाथ मायूसी लगी। सपा यूथ ब्रिगेड व युवजन सभा के प्रदेश अध्यक्ष समर्थकों संग मेरठ पहुंचे। वे समर्थकों संग दोपहर 12 बजे जिला जेल पहुंचे लेकिन मुलाकात नहीं हो सकी।

जेल में बंद अतुल प्रधान की कुशलक्षेम पूछने के लिए बुधवार को सपा यूथ ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद ऐबाद व युवजन सभा के प्रदेश अध्यक्ष ब्रजेश यादव मेरठ पहुंचे। जिलाध्यक्ष चौधरी राजपाल सिंह ने बताया कि मंगलवार को जिला प्रशासन से मुलाकात के लिए समय मांगा था, जो बुधवार दोपहर बारह बजे का दिया गया। निर्धारित समय पर दोनों प्रदेश अध्यक्ष जेल पहुंचे, लेकिन आधा घंटा इंतजार कराने के बाद इंकार कर दिया गया।राजपाल ने बताया कि पार्टी कार्यालय पर दोनों नेता पहुंचे, जिसके बाद विधायक रफीक अंसारी और हम भी गए। लेकिन मिलने नहीं दिया गया। भाजपा के इशारे पर पुलिस-प्रशासन ही नहीं जेल प्रशासन भी काम कर रहा है। इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, मामले में डीएम व कमिश्नर से मिलकर शिकायत की जाएगी।

Next Story
Share it