Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

फेसबुक के माध्यम से भी शिकायत सुन रही है, यह विधायक

फेसबुक के माध्यम से भी शिकायत सुन रही है, यह विधायक
X
जेपी यादव..
मंडियाहूँ (जौनपुर): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कि राह पर उनके पार्टी के सहयोगी पार्टी अपना दल एस l विधायक भी चल पड़े हैं। इसी तर्ज पर स्थानीय विधायक भी जनता से जुड़ने के लिए डिजटल माध्यम का इस्तेमाल कर रहे हैं। मडियाहूँ विधानसभा से अपना दल एस से विधायक डॉ लीना तिवारी जनता के जुड़ने और उनके सहूलियत के लिए फेसबूक लाईव शुरू किया है। विधायक डॉ. लीना तिवारी ने अपने नाम से फेसबुक लाईव शुरू किया है। यह प्रदेश में किसी विधायक का अपने तरह का यह पहला नायाब तरीका है। जिसके द्वारा आम आदमी अपनी समस्या घर बैठे अपनी मोबाइल से विधायक के पास दर्ज करा सकता है। खास बात यह है कि उसकी समस्याओं का निराकरण हुआ कि नही यह भी फेसबुक के माध्यम से पता लग जायेगा। वही विधायक को भी पता चल पाएगा कि कितने शिकायतों का निस्तारण अब तक किया गया जा चुका है।

विधायक प्रतिनिधि डॉ श्याम दत्त दुबे ने बातचीत मे कहा कि यह अपनी तरह का प्रदेश में पहला बेहतरीन तरीका है जिसमें आम जनता को सहूलियत मिलेगा। इससे जनता का काम भी होगा और भागदौड़ से भी बचा जा सकता है। वही विधायक जी के मेल के माध्यम से क्षेत्र की जनता अपनी समस्याभेज सकती है। उस पर काम करने के लिए जिला प्रशासन को भेजा जाएगा। नवीन स्थिति की जानकारी मेल भेज कर दी जायेगी। उन्होंने कहा कि जनता की सभी समस्याओं का समाधान करने के लिए प्रार्थना पत्र के अनुसार सम्बन्धित अधिकारी भेजा जाएगा और उस पर समय सीमा में कार्यवाही करने का आग्रह किया जायेगा।

फिलहाल विधायक से लोगो को उम्मीद जगी है घर बैठे उनकी समस्याओं का समाधान हो पाएगा। सोमवार को अपना दल एस कि क्षेत्रीय विधायक डॉ.लीना तिवारी अपने आधिकारिक फेसबुक पेज से एक ग्राफ़िक्स पोस्ट किया था जिसमे लिखा गया था, कि मडियाहूँ की यशस्वी जानता को यह सोचती करते हुए मुझे हर्ष हो रहा है। की सप्ताह के सोमवार से शुक्रवार तक हमें अपनी समस्या से अवगत कराये। रविवार को सुबह 10.बजे से 11 बजे के बीच लाईव आकर आपकी समस्याओं का समाधान करने की कोशिश करूँगी। कृपया अपनी समस्याओं शिकायतो और सूझावो को आप हम तक पहुंचाए। लाईव आने का मेरा उद्देश्य आपसे जुड़ना और मड़ियाहूँ को बेहतर बनाना है। उन्होंने अपना मेल और दो नम्बर भी ग्राफ़िक्स मे दिया है। जिस पर लोग अपनी शिकायत कर रहे है। क्षेत्र मे चर्चाओं का विषय बना हुआ। लोग सराहना भी कर रहे है।।
Next Story
Share it