Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

यूपीपीएससी: अखिलेश राज में हुई 20 हजार भर्तियों की सीबीआई जांच शुरू

यूपीपीएससी: अखिलेश राज में हुई 20 हजार भर्तियों की सीबीआई जांच शुरू
X
सीबीआई ने उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) द्वारा पिछले पांच सालों में की गई भर्तियों की प्रारंभिक जांच शुरू कर दी है। सीबीआई की दिल्ली स्पेशल क्राइम ब्रांच ने प्रारंभिक जांच के लिए मामला दर्ज किया और बुधवार को एसपी सीबीआई राजीव रंजन के नेतृत्व में एक टीम लखनऊ पहुंची। सीबीआई की टीम ने लाल बहादुर शास्त्री भवन में प्रथम तल स्थित नियुक्ति विभाग में फाइलों को खंगाला और भर्ती से जुड़े कुछ दस्तावेज अपने साथ ले गई।
प्रमुख सचिव गृह अरविंद कुमार ने बताया कि 1 अप्रैल 2012 से 31 मार्च 2017 के बीच लोक सेवा आयोग से हुई भर्तियों की जांच के लिए केंद्र सरकार से अनुरोध किया गया था।
आयोग के अध्यक्ष अनिरुद्ध सिंह ने इस जांच का विरोध किया था। अब सीबीआई ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रमुख सचिव गृह ने बताया कि इस मामले की जांच सीबीआई की दिल्ली टीम कर रही है। उन्हें जरूरी संसाधन मुहैया कराए जा रहे हैं।
अधिकारी से लेकर डॉक्टर और इंजीनियर के पद थे शामिल
पूर्ववर्ती अखिलेश सरकार के दौरान यूपी लोक सेवा आयोग से लगभग 20 हजार भर्तियां हुई थीं। इसमें पीसीएस अधिकारी से लेकर डॉक्टर और इंजीनियर के पद शामिल थे।
आरोप है कि यह नौकरियां सिर्फ एक खास वर्ग के लोगों को दी गईं। इससे जुड़े लगभग 700 मामले प्रदेश की विभिन्न अदालतों में लंबित हैं। जिन्हें देखते हुए प्रदेश सरकार ने जांच सीबीआई का फैसला किया था।
Next Story
Share it