Home > राज्य > उत्तर प्रदेश > लखनऊ में ताबड़तोड़ डकैतियों के आरोपियों के खराहरा जंगल मे छिपे होने की आशंका
लखनऊ में ताबड़तोड़ डकैतियों के आरोपियों के खराहरा जंगल मे छिपे होने की आशंका
BY Anonymous25 Jan 2018 1:58 AM GMT

X
Anonymous25 Jan 2018 1:58 AM GMT
लखनऊ -उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में ताबड़तोड़ डकैतियों के आरोपी चिनहट के खराहरा गांव स्थित जंगल मे छिपे होने की आशंका को लेकर सुरक्षा बल का जमाव वहां हो गया है। मौके सीओ गोमतीनगर दीपक कुमार सहित भारी मात्रा में पुलिस बल मौजूद है। पुलिस बल जंगल के अंदर सर्च अभियान चला रही है। खेत में गई खराहरा गांव की महिलाओ ने असलहे से लैस बदमाशों को जंगल मे देखा है। इसके बाद से सघन तलाशी जारी है। उल्लेखनीय है कि बीते कुछ दिनों में राजधानी में करीब चार बड़ी डकैतियों से तरह घर प्रभावित हुए हैं। लोगों में डकैतों को लेकर भय व्यप्त है।
Next Story