Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

हमने इतने काम क‌िए हैं क‌ि तुम फीते काटते-काटते थक जाओगे- अख‌िलेश यादव

हमने इतने काम क‌िए हैं क‌ि तुम फीते काटते-काटते थक जाओगे- अख‌िलेश यादव
X

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अख‌िलेश यादव अपने नुकीले बाणाें से भाजपा पर प्रहार करते रहते हैं। इस बार भी मामला कुछ एेसा ही है। अख‌िलेश ने एक ट्वीट के जर‌िए फ‌िर से भाजपा सरकार पर हमला बाेला है। अख‌िलेश ने कहा क‌ि सपा सरकार द्वारा बनाए गये बेहतरीन अंडरपासों व बहुमंजिला पार्किंगों में जब नोएडावासी जाएंगे, इन्फ्रास्ट्रक्चर क्षेत्र में किए समाजवादी सरकार के विश्वस्तरीय काम याद आएंगे। उन्हाेंने कहा समाजवादीयों द्वारा 5 वर्षों में इतने काम किये गए हैं क‌ि 'फीता काटते-काटते 'सरकार' थक जाएगी'! बीजेपी सरकार का एक ही काम 'राम-राम जपना पराया काम अपना'।

कुछ द‌िन पहले भी अख‌िलेश ने एक ट्वीट क‌िया था। वह ट्वीट क‌िसके ल‌िये था यह ताे अख‌िलेश यादव ही बेहतर तरीके से बता पायेंगे पर हम अापकाे वाे द‌िखा जरूर सकते हैं।इज़रायली प्रधानमंत्री नेतन्याहू अाैर उनकी पत्नी के ताजमहल अाने पर उन्हाेंने यह ट्वीट क‌िया था।

यूपी के लिए इससे ज़्यादा दुर्भाग्यपूर्ण और क्या हो सकता है कि अब अखबार काम और विकास नहीं बल्कि नकारात्मक समाचारों से पटे पड़ें हैं। यही हाल रहा तो 'हत्या-डकैती-लूट' के साथ 'पुलिस के दुरुपयोग' के लिए अखबाराें को ऐसा दैनिक स्थायी स्तम्भ नहीं, बल्कि पूरा पृष्ठ ही शुरू करना पड़ेगा।

Next Story
Share it