Home > राज्य > उत्तर प्रदेश > मल्टीप्लैक्स एसोसिएशन आॅफ इंडिया का बड़ा ऐलान- राजस्थान में रिलीज नहीं होगी 'पद्मावत'
मल्टीप्लैक्स एसोसिएशन आॅफ इंडिया का बड़ा ऐलान- राजस्थान में रिलीज नहीं होगी 'पद्मावत'
BY Anonymous24 Jan 2018 2:15 PM GMT

X
Anonymous24 Jan 2018 2:15 PM GMT
'पद्मावत' मूवी के रिलीज होने के ठीक एक दिन पहले मल्टीप्लैक्स एसोसिएशन आॅफ इंडिया ने बड़ा ऐलान किया है। ऐसोसिएशन के मुताबिक अब राजस्थान में 25 दिसंबर को पद्मावत फिल्म रिलीज नहीं की जाएगी।
बाकायदा, मल्टीप्लैक्स एसोसिएशन आॅफ इंडिया ने एक प्रेस रिलीज जारी कर इस बड़े निर्णय के बारे में जानकारी दी। हालांकि, इससे पहले कई मल्टीप्लैक्स और सिनेमाघरों के संचालकों द्वारा राजस्थान में इस फिल्म को रिलीज नहीं करने की जानकारियां मिल रही थीं। लेकिन मल्टीप्लैक्स एसोसिएशन आॅफ इंडिया के इस अहम निर्णय के बाद राजस्थान के सिनेमाघरों और मल्टीप्लेक्स में पद्मावत फिल्म रिलीज होगी या नहीं, इस संशय पर विराम लग गया है।
यह निर्णय एसोसिएशन के सभी सदस्यों की ओर से लिया गया है। प्रेस रिलीज में बताया गया है कि संजय लीला भंसाली निर्देशित फिल्म 'पद्मावत' राजस्थान के किसी भी मल्टीप्लैक्स में प्रदर्शित नहीं की जाएगी।
एसोशिएशन ने जताई ये आशंका और बताए कारण
यह निर्णय एसोसिएशन के सभी सदस्यों की ओर से लिया गया है। प्रेस रिलीज में बताया गया है कि संजय लीला भंसाली निर्देशित फिल्म 'पद्मावत' राजस्थान के किसी भी मल्टीप्लैक्स में प्रदर्शित नहीं की जाएगी।
एसोशिएशन ने जताई ये आशंका और बताए कारण
Next Story