Home > राज्य > उत्तर प्रदेश > पूर्ववर्ती सरकारों में हुए कार्यों का ही उद्घाटन कर रही है योगी सरकार: अखिलेश
पूर्ववर्ती सरकारों में हुए कार्यों का ही उद्घाटन कर रही है योगी सरकार: अखिलेश
BY Anonymous24 Jan 2018 2:06 PM GMT

X
Anonymous24 Jan 2018 2:06 PM GMT
समाजवादी पार्टी सुप्रीमो व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सूबे की योगी सरकार तंज कसते हुए कहा है कि बीजेपी सरकार पूर्ववर्ती सपा सरकार में उद्घाटित कार्यों का दोबारा से उद्घाटन कर रही है. अवध शिल्प ग्राम के उद्घाटन पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि बीजेपी इसके दोबारा उद्घाटन का उपक्रम कर रही है जबकि सपा सरकार में पहले इसका उद्घाटन हो चुका है. उन्होंने आगे यह भी कहा कि बीजेपी सरकार विकास कार्यों की जांच के नाम पर सपा को बदनाम करने की साजिश भी कर रही है.
रिपोर्ट के मुताबिक अखिलेश यादव बुधवार को लखनऊ स्थित प्रदेश मुख्यालय में समाजवादी आंदोलन के वरिष्ठ नेता, जननायक बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर की जयंती के मौके पर उक्त बातें कहीं. कर्पूरी ठाकुर के चित्र पर माल्यार्पण के बाद उन्होंने समाजवादी आंदोलन में कर्पूरी ठाकुर डाॅ राम मनोहर लोहिया, जय प्रकाश नारायण के योगदान की चर्चा की.
योगी सरकार की कार्यशैली पर टिप्पणी करते हुए अखिलेश ने कहा कि जातिवादी राजनीति करने में बीजेपी को महारथ हासिल है. क्योंकि वह किसानों और नौजवानों के मुद्दों से जनता का ध्यान हटाना चाहती है. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार ने समाजवादी पेंशन छीनने, पोषण मिशन की समाप्ति करके महिलाओं का अपमान किया है. स्कूलों में बच्चों के लिये स्वेटर इसलिये नहीं बंटे, क्योंकि बीजेपी का कहना है कि जनता को कुछ भी मुफ्त नहीं मिलेगा.
अखिलेश ने आगे कहा कि राज्य सरकार के पास लाज-शर्म नहीं बची है. उत्तर प्रदेश में सड़कों का काम रोक दिया गया हैं, स्वास्थ्य सेवायें ठप्प कर दी गई हैं. छात्रों-नौजवानों के लिए सरकार रोजगार देने की दिशा में कोई काम नहीं कर रही है. अखिलेश ने कहा कि दावोस में प्रधानमंत्री जी प्रदूषण कम करने की बात कर रहे हैं लेकिन भारत में प्रदूषण दूर करने का कोई उपाय नहीं कर रहे हैं. समाजवादी सरकार ने ही पर्यावरण बचाने के लिये सबसे अधिक वृक्षारोपण कर रिकार्ड बनाया हैं.
राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि कर्पूरी ठाकुर के जन्मदिन पर समाजवादियों को सामाजिक न्याय, आबादी की हिस्सेदारी के साथ समाज के कमजोर वर्ग को मुख्यधारा में लाने का संकल्प लेना चाहिए.इस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष विधान परिषद अहमद हसन, प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल, राष्ट्रीय सचिव राजेन्द्र चौधरी, पूर्व मंत्री शंखलाल मांझी, एसआरएस यादव, आलोक तिवारी, सुनील यादव साजन, शशांक यादव एमएलसी, विनोद सविता, संजय विद्यार्थी, प्रदीप शर्मा, सिद्धार्थ मिश्रा, अनूप बारी, विवेक सिंह, अब्दुल कलाम सहित बड़ी संख्या में लोगों की उपस्थिति रही.
Next Story