Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

प्रदेश दिवस में दिखी अवध की सांझी विरासत की सतरंगी छटा

प्रदेश दिवस में दिखी अवध की सांझी विरासत की सतरंगी छटा
X
प्रदेश की गरिमा व प्रगति को सशक्त व चिरस्थायी बनाने के लिये उ0प्र0 दिवस का आयोजन-जिलाधिकारी डा0 अनिल कुमार

फैजाबाद। जिले के डॉ राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के सभागार में बुधवार को यूपी दिवस हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया . इस मौके पर न सिर्फ जनपद में कई विकास योजनाओं का शिलान्यास किया गया बल्कि सांस्कृतिक कार्यक्रमों के प्रदर्शन कर समा बाँध दिया ।

कार्यक्रम में मौजूद सांसद लल्लू सिंह ने डा0 राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के प्रेक्षागृह में आयोजित उत्तर प्रदेश दिवस के आयोजन में अपने सम्बोधन में कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दिशा निर्देश में पहली बार पूरे प्रदेश में 24 जनवरी को इस कार्यक्रम का वृहद स्तर पर आयोजन किया गया है, जिससे प्रदेश के सर्वांगीण विकास से आम जनता को लाभ मिलेगा. उन्होनें कहा कि वर्तमान सरकार की मंशा नाली, खड़जा, बिजली ही नही है वरन स्वच्छ भारत मिशन व अन्य तमाम योजनाओं के जरिये आम जनता का सम्पूर्ण मानसिक विकास है क्योकि स्वच्छ तन में ही स्वच्छ मन रहता है। प्रदेश के मुख्यमंत्री व देश के प्रधानमंत्री उत्तर प्रदेश के विकास के लिए विशेष रूप से प्रयत्नशील है.
योजनाओं को पूर्ण पारदर्शिता व गुणवत्ता के साथ लागू करें- कमिश्नर मनोज मिश्र
कमिश्नर मनोज मिश्र ने अपने सारगर्भित उद्बोधन में यूनाइटेड प्रोविन्स से उत्तर प्रदेश के गठन के बारे में प्रमाणिकता के साथ जानकारी देते हुये 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के सफल आयोजन व सहभागिता की अपील की उन्होने सरकारी योजनाओ को पूर्ण पारदर्शिता व गुणवत्ता के साथ लागू करने को कहा जिससे ज्यादा से ज्यादा आम जनता को सरलता से इसका लाभ मिल सके.डा0 राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के कुलपति डा0 मनोज दीक्षित ने विश्वविद्यालय के विभिन्न शैक्षाणिक उत्थान के साथ संगीत अकादमी, स्र्पोटर्स स्टेडियम की सुविधा अतिशीघ्र उपलब्ध कराने की जानकारी देते हुये बताया कि अयोध्या में सर्वाधिक 5 जैन तीर्थांकरों ने जन्म लिया। उन्होनें अगले अक्टूबर माह तक अयोध्या के गौरवशाली परम्परा को विश्व विरासत में शामिल कराने का प्रयास किया जायेगा.
प्रदेश की गरिमा व प्रगति को सशक्त व चिरस्थायी बनाने के लिये उ0प्र0 दिवस का आयोजन-जिलाधिकारी डा0 अनिल कुमार
जिलाधिकारी डा0 अनिल कुमार ने कहा कि मा0 मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार प्रदेश की गरिमा व प्रगति को सशक्त व चिरस्थायी बनाने के लिए पहली बार उ0प्र0 दिवस का आयोजन किया गया है.उन्होने कहा कि यह मर्यादा व त्याग की भूमि है. आज विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास व लोकापर्ण हुआ है इससे जनपद की दिशा, दशा व तकदीर बदलेगी। उन्होने वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट के तहत जनपद में गुड़ से बनाये जा रहे विभिन्न उत्पादो की जानकारी दी.
फैजाबाद के गौरव शालीइतिहास पर साहित्यकारों ने डाला प्रकाश
सुप्रसिद्ध साहित्यकार यतीन्द्र मिश्र ने अयोध्या फैजाबाद के गौरवशाली अतीत व वर्तमान के बारे में 1722 ई0 से प्रकाश डालते हुये बताया कि उ0प्र0 के राजकीय चिन्ह में दो मछलियों के बीच धुनष बाण है. उ0प्र0 राम व कृष्ण की गौरवशाली जन्म स्थली रही है. उन्होनें लोगो को 1857 के गदर में फैजाबाद के स्वतन्त्रता सेनानियों की वीरगाथा से अवगत कराया. मुख्य विकास अधिकारी रवीश गुप्ता ने स्वच्छ शौचालय व स्वच्छ भारत मिशन की उपयोगिता के तहत शौचालय के निर्माण व प्रयोग के विभिन्न फायदो के बारे में बताते हुये सभी सम्बन्धित ग्राम प्रधानो व ग्राम स्तरीय अधिकारियों व कर्मचारियो को इस कार्य में तेजी लाने को कहा.
जनपद के सभी विधायक और राजनेता हुए कार्यक्रम में शामिल
गोष्ठी में विशिष्ट अतिथिगण महापौर ऋषिकेश उपाध्याय , विधायक अयोध्या वेद प्रकाश गुप्ता, विधायक रूदौली रामचन्दर यादव, विधायक बीकापुर शोभा सिंह चैहान, विधायक गोसाईगंज इन्द्र प्रताप तिवारी 'खब्बू', विधायक मिल्कीपुर बाबा गोरथनाथ आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किए. गोष्ठी का प्रभावी संचालन एस0ओ0सी0 बी0डी0 द्विवेदी द्वारा किया गया. इस अवसर पर अनेक कार्यक्रमों का शिलान्यास व लोकापर्ण के साथ कई योजनाओ के लाभार्थियों को पुरस्कृत भी किया गया .कार्यक्रम मे वन, सूचना, स्वास्थ्य, पंचायतीराज, संस्कृति, कृषि, बेसिक शिक्षा आदि विभागो की सचित्र प्रर्दशनियों का भी आयोजन किया गया. कार्यक्रम में प्रतिमा यादव, आसावरी, अवधी लोक समूह फरूवाही व शिव पूजन सांस्कृतिक दलों द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का प्रस्तुतिकरण भी किया गया. इस अवसर पर बड़ी संख्या में आम जनता, स्कूली बच्चे, लाभार्थी आदि शामिल रहे।।
Next Story
Share it