हेल्मेट / सीट बेल्ट दिवस पर यातायात पुलिस बस्ती का अभियान

बस्ती। जिले में बुधवार को हेल्मेट / सीट बेल्ट दिवस के अवसर पर यातायात पुलिस बस्ती के TSI.सूर्य नारायण सिंह द्वारा HCP. मोहम्मद सईद व अन्य सहयोगियों के साथ रोड़वेज तिराहा पर ," दुपहिया वाहन सवार हेल्मेट व चार पहिया वाहन के अगली सीट पर सवार व्यक्ति सीट बेल्ट अवश्य धारण करें ," से संबंधित स्टीकर वाहनों के पीछे लगाया गया । बिना हेल्मेट के दुपहिया वाहन चालकों व बिना सीट बेल्ट के चार पहिया वाहन चालकों को रोंक कर दुपहिया वाहन सवारों को हेल्मेट व चार पहिया वाहन के अगली सीट पर सवार व्यक्तियों को सीट बेल्ट वाहन चलाते समय अवश्य धारण करने हेतु भी बताया गया
। वाहन चालकों को बताया गया कि हेल्मेट / सीट बेल्ट चालान बचाने के लिये नही बल्कि अपने परिवार से दुबारा सुरक्षित मिलने के लिए धारण करना नितांत आवश्यक है ।यातायात नियमों से संबंधित पम्पलेट्स वितरित किए गए तथा प्रवर्तन की कार्यवाही की गयी ।