सपा के प्रतिनिधि मंडल ने राज्यपाल से की मुलाकात
BY Anonymous24 Jan 2018 12:37 PM GMT

X
Anonymous24 Jan 2018 12:37 PM GMT
सपा के प्रतिनिधि मंडल ने आज राज्यपाल से मुलाकात कर कानून व्यवस्था के नाम पर सरकार पूरी तरह से फेल है राजधानी लखनऊ ही नही सुरक्षित खुले आम तीन तीन घंटे डकैत डकैती हो रही है, अपराधी बेलगाम है लाचार सरकार सुस्त पुलिस अपराधी मनमानी कर रहे है बीजेपी जुबानी खर्च करके कानून व्यवस्था सही बता रही जबकि प्रदेश की जनता असुरक्षित महसूस कर रही है अहमद हसन
Next Story