Home > राज्य > उत्तर प्रदेश > पद्मावत को लेकर यूपी में हाई अलर्ट, ADG बोले बवालियों पर होगी कार्रवाई
पद्मावत को लेकर यूपी में हाई अलर्ट, ADG बोले बवालियों पर होगी कार्रवाई
BY Anonymous24 Jan 2018 10:21 AM GMT

X
Anonymous24 Jan 2018 10:21 AM GMT
25 जनवरी को रिलीज़ होने वाली संजय लीला भंसाली की पद्मावत फिल्म का विरोध यूपी के कई शहरों में जारी है. जिसके बाद पूरे प्रदेश में हाईअलर्ट घोषित कर दिया गया है. एडीजी लॉ एंड आर्डर आनंद कुमार ने बुधवार को कहा कि कानून को हाथ में लेने वाले बवालियों को बख्शा नहीं जाएगा और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. बता दें आज नोएडा के डीएनडी टोल प्लाजा और कानपुर के सिनेमाघरों में तोड़फोड़ की वारदात हुई.
एडीजी एलओ ने कहा कि नोएडा डीएनडी टोल और कानपुर के सिनेमा हॉल में तोड़फोड़ करने वालों पर कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं. पूरे प्रदेश में पद्मावत के रिलीज़ को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है.
वहीं पद्मावत फ़िल्म के विरोध में राजपूत समाज का प्रदर्शन शामली में भी देखने को मिला. यहां राजपूत समाज के लोगों ने दिल्ली-सहारनपुर हाईवे को जाम कर प्रदर्शन किया. फ़िल्म रिलीज न करने की मांग पर अड़े राजपूत समुदाय के सैकड़ों लोग हाईवे पर मौजूद हैं. वे मंत्री सुरेश राणा को मौके पर बुलाए जाने की मांग कर रहे हैं.
दूसरी तरफ इटावा में गोरक्षा दल के कार्यकर्ताओं ने शहर के शास्त्री चौराहे पर आत्मदाह करने का प्रयास किया. पुलिस के रोकने पर गोरक्षा दल के लोगों ने बसों और टेम्पों पर पथराव किया. गोरक्षा दल के लोग शहर में कई जगह बवाल कर रहे हैं. पुलिस ने अब तक चार उपद्रवियों को गिरफ्तार किया है. जिसके बाद से इटावा शहर में तनाव का माहौल है.
गौरतलब है कि आज राजधानी लखनऊ के कई मल्टीप्लेक्स में पद्मावत का पेड प्रीमियर होगा. जिसको लेकर भी पुलिस ने तैयारी कर ली है.
Next Story