Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

बिलारी दिवस के अवसर पर भाषण प्रतियोगिता

बिलारी दिवस के अवसर पर भाषण प्रतियोगिता
X
बी एच पी मैमोरियल इंटर कालिज बिलारी में "बिलारी" दिवस के अवसर पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया . जिसमें बालिकाओं ने बालिका शिक्षा पर अपने बिचार व्यक्त किये . जिसमें कक्षा 8 की सना रियासत प्रथम , कक्षा 11 का नईमा मलिक द्वितीय , कक्षा 11 की सायवा मलिक ने तीसरा स्थान प्राप्त किया . प्रतियोगिता मे सफल हुये छात्राओं को कालेज संचालक मुहम्मद जीशान पाशा एड ने सम्मानित करते हुये कहा कि हमे बालिका शिक्षा पर विशेष ध्यान रखना चाहिये ,क्योंकि बिन महिलाओं के शिक्षित हुये ? एक अच्छे समाज की कल्पना नही की जा सकती . इस अवसर पर संचालक मुहम्मद जीशान पाशा एड . प्रधानाचार्य एम पी सिंह , इंद्रजीत सिंह , मुजस्सिम सिद्दीक़ी , बिंटू सिंह , अमरपील सिंह , मुजीब अहमद आदि उपस्थित रहे ... रिपोर्ट वारिस बिलारी मुरादाबाद
Next Story
Share it