Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

बनारस में 14 लाख रुपये की पुरानी करेंशी बरामद

बनारस में 14 लाख रुपये की पुरानी करेंशी बरामद
X
वाराणसी : नोटबंदी के चौदह महीने बाद भी यूपी के कई जिलों से चलन से बाहर हो चुके नोटों के बरामद होने की खबरें लगातार आ रही हैं। बनारस में भी चौदह लाख रुपये की पुरानी करेंशी (सभी नोट पांच सौ के हैं) के साथ पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।
बुधवार को चेतगंज क्षेत्राधिकारी सत्येंद्र तिवारी ने पत्रकारों को बताया कि गिरिजाघर के पास 23 जनवरी की रात को चेकिंग के दौरान तीन लोगों को पुलिस ने पकड़ा। इनके पास से पुलिस ने चलन से बाहर हो चुके 14 लाख रुपये बरामद किए। गिरफ्तार किए गए तीनों युवकों, रितेश केशरी, राकेश थवानी और पंकज सरावगी, ने एक प्रतिशत कमीशन लेकर पुराने नोट बदलने की बात स्वीकार की।
पूछताछ के दौरान इन आरोपियों ने बताया कि इसमें मुख्य भूमिका मनीष नाम के व्यक्ति की है, जिसका लक्सा क्षेत्र में साड़ी की दुकान है। इस मामले के तार कानपुर से भी जुड़़ सकते है लेकिन पुलिस अभी जांच के बाद कुछ भी कहने की इस्थिति में है। गिरफ्तारी करने वाली टीम में एसएसआई चेतगंज मनोज कुमार, चेतगंज थाना प्रभारी अजय प्रताप यादव, धर्मदेव चौहान, रामबाबू, रामानंद यादव आदि शामिल थे।
Next Story
Share it