Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

सनकी युवक ने पत्नी और दो माह की बच्ची का गला रेतकर हत्या की, फिर जहर खाकर जान दी

सनकी युवक ने पत्नी और दो माह की बच्ची का गला रेतकर हत्या की, फिर जहर खाकर जान दी
X
मड़ियांव थाना क्षेत्र में मंगलवार रात पत्नी और दुधमुंही बेटी का गला रेतकर युवक ने भी जहर खाकर जान दे दी। मृत महिला क्षेत्र के प्रभाकर अस्पताल में काम करती थी और परिवार के साथ यहीं रहती थी। पुलिस ने मौके से परशुराम द्वारा ‌लिखा गया सुसाइड नोट और हत्या में प्रयुक्त चाकू बरामद किया है।
मड़ियांव निवासी नूरी क्षेत्र के प्रभाकर अस्पताल में काम करती थी। वह अपने पति परशुराम और दो महीने की बच्ची के साथ अस्पताल परिसर में ही रहती थी। मंगलवार देर रात परशुराम ने नूरी का गला रेत दिया। इसके बाद दुधमुंही बच्ची का भी गला रेतते हुए उसके हाथ नहीं कांपे।
घटना को अंजाम देने के बाद परशुराम ने जहर खा लिया। हालत बिगड़ने पर वह कमरे के बाहर भागते हुए आकर बोला बीवी ने मुझे जहर खिला दिया है और वह भी मर गई। हॉस्पिटल वालों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस टीन मौके पर पहुंची। उसे हॉस्पिटल में भर्ती किया गया लेकिन वहां उसने भी दम तोड़ दिया।
पुलिस ने कमरे में जाकर देखा तो पत्नी और मासूम के शव खून से लथपथ पड़े थे। पुलिस को घर में सुसाइड नोट और हत्या में प्रयुक्त चाकू मिला है। सुसाइड नोट में परशुराम ने अपनी पत्नी की दो बहनों पर प्रताड़ित करने के आरोप लगाया है। सुसाइड नोट के आधार पर पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है।
मौके पर फोरेंसिक एक्सपर्ट टीम, डॉग स्क्वायड, फिंगरप्रिंट दस्ते को भी बुलाया गया। जांच के बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
Next Story
Share it