दो रुपए में बिक रहा है योगी जी का डंडा
BY Anonymous24 Jan 2018 7:12 AM GMT

X
Anonymous24 Jan 2018 7:12 AM GMT
बरेली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की फोटो वाली पतंगे तो आसमान में खूब उड़ीं। ग्राहकों को लुभाने के लिए अब व्यापारियों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम का स्नैक भी बाजार में उतार दिया है। इसका नाम भी बड़ा रोचक रखा गया है।
'योगी जी का डंडा नाम का यह स्नैक मात्र दो रुपए बेचा जा रहा है। इस पर योगी आदित्यनाथ और आईपीएस अफसर की फोटो बनी है। बच्चों को योगी जी के डंडा वाले स्नैक का स्वाद काफी पसंद आ रहा है। इतना ही नहीं स्नैक में ईनाम भी निकलने का जिक्र किया गया। स्नैक को बरेली में ही बनाकर मंडल भर में सप्लाई दी जाती है।
Next Story