Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने किया पहले यूपी दिवस का उद्घाटन

उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने किया पहले यूपी दिवस का उद्घाटन
X
लखनऊ : उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू बुधवार को लखनऊ में उत्तर प्रदेश के पहले स्थापना दिवस के साथ-साथ लखनऊ महोत्सव का उद्घाटन किया. इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रदेशवासियों को करोड़ों की सौगात भी दी. अवध शिल्पग्राम में तीन दिन तक चलने वाले इस आयोजन में राज्यपाल राम नाईक ने भी शिरकत किया. यूपी दिवस की थीम नवनिर्माण, नवोत्थान व नव कार्यसंस्कृति पर आधारित है. यूपी दिवस में संकल्प से सिद्धि की ओर अग्रसर उत्तर प्रदेश का नारा दिया गया है.
उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने यूपी के गठन पर अभिलेख प्रदर्शनी का उद्घाटन किया. यूपी दिवस के मौके पर लघु फिल्म का प्रदर्शन भी किया जा रहा है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रदेश का परिचय देते हुए एक जनपद एक उत्पाद योजना को लांच किया. समारोह में राज्यपाल राम नाईक के भाषण के बाद मुख्य अतिथि वेंकैया नायडू का संबोधन होगा. मुद्रा योजना के तहत एक जनपद एक उत्पाद के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र व चेक मिलेगा. स्टैंड यूपी के लाभार्थियों को भी प्रमाण पत्र और चेक वितरित किया जाएगा.
तीन दिन तक नहीं लगेगा टिकट
यूपी दिवस के साथ ही लखनऊ महोत्सव का भी आगाज हो रहा है. यूपी दिवस तीन दिनों तक यानी 24 से 26 जनवरी तक चलेगा. जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि पहले तीन दिन तक दर्शकों को कोई टिकट नहीं खरीदना होगा. इन तीन दिनों तक शाम 5.30 बजे से रात 10 बजे तक के सांस्कृतिक कार्यक्रमों की जिम्मेदारी संस्कृति विभाग की होगी.
27 जनवरी से लेना होगा टिकट
लखनऊ महोत्सव 27 जनवरी से दो फरवरी तक चलेगा. इस दौरान प्रति दर्शक दस रुपये का टिकट लगेगा. दिव्यांगों और वरिष्ठ नागरिकों का प्रवेश पूरे आयोजन भर मुफ्त रहेगा.

Next Story
Share it