Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

फिरोजाबाद में देर रात अमीन को बंधक बनाकर 75 हजार की लूट

फिरोजाबाद में देर रात अमीन को बंधक बनाकर 75 हजार की लूट
X
फ़िरोज़ाबाद के थाना जसराना क्षेत्र में देर रात एक अमीन को बंधक बनाकर बदमाशों ने उससे 75 हजार रुपए लूट लिए। अमीन ने तहरीर दी है।
थाना जसराना क्षेत्र के नगला पीपल निवासी सुरेश चंद्र पुत्र बाबूराम जो कि अमीन है वह बीती शाम जिला मुख्यालय पर मीटिंग में गया था। वहां से लौटते समय रात हो गयी। शिकोहाबाद तक एक टेम्पो से गया, उसके बाद शिकोहाबाद मैजिक में जसराना के लिए सवार हो गया। देर रात रास्ते में थाना जसराना क्षेत्र विलासपुर रोड पर मैजिक में सवार बदमाशों ने उसे बंधक बनाकर मारपीट करते हजये 75 हजार रुपये लूट लिए और उसे वहीं डालकर चले गए। किसी तरह मुक्त होकर थाने पहुँचा और तहरीर दी। ये जानकारी पीड़ित अमीन सुरेश चंद्र ने देते हुए तहरीर दी है।
थाना अध्यक्ष जसराना ने बताया की पीड़ित को नशीला पदार्थ से बेहोश किया गया था , पुलिस वैधानिक कार्यवाही कर रही है
Next Story
Share it