Home > राज्य > उत्तर प्रदेश > CM योगी पर टिप्पणी करने वाले सपा नेता व पूर्व सांसद कमला प्रसाद पर मुकदमा दर्ज
CM योगी पर टिप्पणी करने वाले सपा नेता व पूर्व सांसद कमला प्रसाद पर मुकदमा दर्ज
BY Anonymous24 Jan 2018 5:32 AM GMT

X
Anonymous24 Jan 2018 5:32 AM GMT
मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ पर अमर्यादित टिप्पणी करने के मामले में सपा नेता व पूर्व सांसद कमला प्रसाद रावत के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। कमला मंत्री भी रह चुके हैं। यह मुकदमा हिन्दू युवा वाहिनी के जिला प्रभारी की ओर से दरियाबाद थाने में दर्ज कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पिछले तीन दिनों से इस मामले को लेकर भाजपा व हिन्दू युवा वाहिनी के लोग विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। एक वीडियो वायरल भी हुआ था।
जेल भेजे गए बाबाओं से की थी तुलना :
20 जनवरी को कस्बा दरियाबाद में पूर्व चेयरमैन सैयद अनवार अजीम ने कम्बल वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया था। जिसमे पूर्व सांसद कमला प्रसाद रावत ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ की तुलना बाबा राम रहीम, बाबा आशाराम, बाबा परमानन्द से करते हुए इनसे होशियार रहने की नसीहत दी थी। आरोप है कि पूर्व सांसद ने इन बाबाओं जैसा हश्र होने की बात कही थी। इस मामले की जानकारी पाने के बाद भाजपाइयों व हिन्दू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं में आक्रोश फैल गया था।
हियुवा के जिला प्रभारी ने दी थी तहरीर :
सोमवार को भाजपा नेता शशांक कुसमेश ने भी शहर कोतवाली में भी तहरीर दी थी। अधिकारी मामले की जांच करने की बात कह रहे थे। मगर मंगलपवार को हिन्दू युवा वाहिनी के जिला प्रभारी रवि सिंह ने दरियाबाद थाने में पूर्व सांसद का पुतला फूंकते हुए विरोध किया कार्यवाही की मांग करते हुए तहरीर दी थी। लगातार विरोध-प्रदर्शन के कारण दरियाबाद पुलिस ने पूर्व सांसद कमला प्रसाद रावत के खिलाफ के आईपीसी की धारा 504 व 505 (2) के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया। थाना प्रभारी शिवाकांत त्रिपाठी ने बताया कि मुकदमा दर्ज जांच की जा रही है।
Next Story