Home > राज्य > उत्तर प्रदेश > गुंडाराज, अराजकता की वजह से उद्योगपति कैसे निवेश के लिये आयेंगे?: अखिलेश
गुंडाराज, अराजकता की वजह से उद्योगपति कैसे निवेश के लिये आयेंगे?: अखिलेश
BY Anonymous24 Jan 2018 1:27 AM GMT

X
Anonymous24 Jan 2018 1:27 AM GMT
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मंगलवार को योगी सरकार पर कानून व्यवस्था और इन्वेस्टर्स समिट को लेकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में डकैती, लूट, बलात्कार की घटनायें रुकने का नाम ही नहीं ले रही हैं. प्रदेश की राजनीति में ही जब असुरक्षा और आतंक का माहौल व्याप्त हो गया है तो फिर पूरे प्रदेश के हालात को आसानी से समझा जा सकता है. लखनऊ में काकोरी के कटौली और बनियाखेड़ा में हुयी डकैती की घटना के बाद एक बार फिर मलिहाबाद के सरांव गांव में 2 डकैती पड़ गई. श्यामू रावत की हत्या इस बात को प्रमाणित करती है कि अपराधी के बेखौफ हैं. उन्हें राज्य सरकार और इसकी पुलिस का कोई खौफ नहीं रह गया है.
पूर्व मुख्यमंत्री जी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में पिछले 10 महीने की बीजेपी सरकार में आम जनता दहशत का शिकार हो गई है. लचर शासन व्यवस्था की वजह से पुलिस प्रशासन की उदासीनता जग जाहिर हो गयी है. सूबे के मुखिया न तो पीड़ितों की सुध ले रहे हैं और न ही कानून का राज कायम करने में सफल हो रहे हैं. मुख्यमंत्री सिर्फ इनकाउंटर को समाधान मानते हैं जबकि अपराधी खुलेआम सरकार को चुनौती देते नज़र आ रहे हैं.
अखिलेश यादव ने राज्य सरकार की कार्यशैली पर सवालिया निशान उठाते हुए कहा कि प्रदेश में गुंडाराज और अराजकता की वजह से उद्योगपति कैसे प्रदेश में निवेश के लिये आयेंगे? लूट, हत्या, डकैती, बलात्कार अगर रहेगा तो सरकार की जिम्मेदारी क्या है?
इसलिए यूपी 100 व्यवस्था को मजबूत करना सरकार की प्राथमिकता होनी चाहिए. समय रहते भय और अपराध मुक्त प्रदेश का वायदा निभाना चाहिए. बिना कानून का राज स्थापित किये प्रदेश का विकास नहीं हो सकता.
Next Story