छेड़छाड़ के डर से किशोरी ने खुद को किया आग के हवाले
BY Anonymous24 Jan 2018 1:25 AM GMT

X
Anonymous24 Jan 2018 1:25 AM GMT
शाहजहांपुर में छेड़छाड़ से तंग आकर एक किशोरी ने खुद को आग के हवाले कर दिया. जली हुई हालत में अस्पताल पहुंची किशोरी की इलाज के दौरान मौत हो गई. वहीं पुलिस ने मृतका किशोरी के पिता की तहरीर पर शोहदे के खिलाफ केस दर्ज किया है और आरोपी की तलाश में जुट गई है.
मरने से पहले किशोरी ने पुलिस को दिए बयान में गांव के एक दंबग युवक बीरेश पर बदनाम करने का आरोप लगाया. किशोरी का कहना है था कि बीरेश के बदनाम करने के चलते ही उसने आत्मदाह करने का फैसला लिया. किशोरी ने आगे बताया कि छेड़छाड़ और बदनामी की डर से अपने आप को आग के हवाले करने से पहले उसका बीरेश से विवाद हुआ था.
इसका विरोध करते हुए उसने बीरेश के गाल पर तमाचा भी जड़ा लेकिन बीरेश बदनाम करने पर तुला हुआ था. घर मे बदनामी के भय से उसने आत्महाह करके जान दे दी. प्रदेश सरकार की तमाम कोशिशों के बाद भी महिलाओं के प्रति अपराध रुकने का नाम नहीं ले रहे. फिलहाल इस मामले में पुलिस ने पिता की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है. आरोपी की तलाश की जा रही है और पुलिस का कहना है कि जल्द से जल्द गिरफ्तारी संभव है.
Next Story