सीएम योगी आदित्यनाथ से मिले नेताजी सुभाष चंद्र बोस के परिवारीजन
BY Anonymous24 Jan 2018 1:13 AM GMT

X
Anonymous24 Jan 2018 1:13 AM GMT
नेताजी सुभाष चंद्र बोस के परिजनों ने मंगलवार को लोक भवन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भेंट की।
मुख्यमंत्री से मिलने वालों में नेताजी के भाई शरत चंद्र बोस की पोती जयंती बोस रक्षित, उनके पति अमिय कुमार रक्षित, नेताजी के भाई शरत चंद्र बोस के पोते आर्य बोस, पोती ताप्ती घोष, अधीर तथा सुमित मलिक शामिल थे।
इस मौके पर मुख्यमंत्री ने नेताजी के परिजनों की कुशलक्षेम पूछी। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज नेताजी की जयंती पर पूरा देश उन्हें नमन कर रहा है।
देश के स्वतंत्रता आंदोलन में उनके योगदान को सदैव याद किया जाएगा। मुलाकात के दौरान नेताजी के परिजनों ने मुख्यमंत्री को उनसे संबंधित पुस्तकें भेंट कीं।
Next Story