Home > राज्य > उत्तर प्रदेश > उपराष्ट्रपति आज करेंगे उत्तर प्रदेश दिवस का उद्घाटन, लॉन्च होंगी कई योजनाएं
उपराष्ट्रपति आज करेंगे उत्तर प्रदेश दिवस का उद्घाटन, लॉन्च होंगी कई योजनाएं
BY Anonymous24 Jan 2018 12:56 AM GMT

X
Anonymous24 Jan 2018 12:56 AM GMT
उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू बुधवार को उत्तर प्रदेश के पहले स्थापना दिवस समारोह का उद्घाटन करेंगे जबकि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हजारों करोड़ की विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे। राज्यपाल राम नाईक खास तौर पर इस आयोजन में शिरकत करेंगे।
यूपी दिवस का तीन दिन का यह आयोजन अवध शिल्प ग्राम में होगा। इस पूरे आयोजन की थीम नवनिर्माण नवोत्थान व नव कार्यसंस्कृति पर आधारित है। उत्तर प्रदेश दिवस पर संकल्प से सिद्धि की ओर अग्रसर उत्तर प्रदेश नारा दिया गया है।
उप राष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू सुबह 11 बजे यूपी के गठन पर अभिलेख प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे। उत्तर प्रदेश दिवस पर लघु फिल्म का प्रदर्शन होगा। सीएम यूपी पर परिचय देने के बाद एक जनपद एक उत्पाद योजना लांच की जाएगी। समारोह में राज्यपाल राम नाईक के भाषण के बाद मुख्य अतिथि वेंकैया नायडू का भाषण होगा। मुद्रा योजना के तहत एक जनपद एक जिला उत्पाद के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र व चेक मिलेगा। स्टैंड अप यूपी कार्यक्रम के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र चेक का वितरण होगा।
यह आयोजन भी होंगे
- नई सोलर नीति होगी लांच
- मुख्यमंत्री हजारों करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास
- मुख्यमंत्री समग्र ग्राम विकास योजना
- स्वच्छता पर आधारित कार्यक्रम
- लखनऊ की परियोजनाओं का लोकार्पण
- गर्भवती महिला व नवजात शिशु के स्वास्थ्य परीक्षण के संबंध में उपयोगी पोषण एप लांच
25 को ' बाजार मूल्य की खोज' वेबसाइट होगी लांच
25 जनवरी को अवध शिल्प ग्राम में ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कृषि प्रदर्शनी व विभाग की वेबसाइट का शुभारम्भ करेंगे। जर्नी आफ किसान पाठशाला का विमोचन होगा। मंडी समितियों के ट्रेडर्स / पंजीकृत कमीशन एजेंट के लिए ई-लाइसेंस सुविधा का लोकार्पण होगा। किसानों के लिए 'बाजार मूल्य की खोज वेबसाइट का उद्घाटन होगा। कृषि तथा संबंधित विभागों के कृषकों को प्रशस्ति पत्र दिए जाएंगे।
कृषि निर्यातकों व किसानों का सम्मान होगा। इन कार्यक्रमों में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खासतौर पर मौजूद रहेंगे। सीएम वर्मी कम्पोस्ट, सोलर पम्प, एग्री जंक्शन, कस्टम हायरिंग लाभार्थियों को चयन पत्र का वितरण करेंगे। चकबन्दी विभाग की वेबसाइट और चकबन्दी वादों के कम्प्यूटरीकृत प्रबंधन प्रणाली भी लांच होगी। सीएम कृषकों, खातेदार, सहखातेदारों को अंश निर्धारित खतौनी का वितरण करेंगे। पीएमजेजेवाई और पीएमएसवीवाई के तहत 500 बीमित लाभार्थियों को बीमा प्रमाण पत्रों का वितरण होगा। इसके अलावा शिक्षा व उच्च शिक्षा विभाग की प्रदर्शनी लगेगी। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम होगा।
गणतंत्र दिवस पर सम्मानित होंगी यूपी की विभूतियां
सीएम योगी आदित्यनाथ 26 जनवरी की शाम को यूपी की विभूतियों को शाल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करेंगे। इससे पहले
सूचना विभाग की वेबसाइट/सोशल मीडिया मैगजीन 'ई-संदेश' लान्च होगी। राज्य स्तरीय हथकरघा पुरस्कार वितरण होगा। मछुआ आवास निर्माण प्रमाण पत्र वितरण होगा। युवा संगम कार्यक्रम के अंतर्गत 1 उत्कृष्ट प्रतिभागियों द्वारा प्रस्तुतिकरण होगा।
Next Story