Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

योगी सरकार की कैबिनेट से एक जनपद एक उत्पाद योजना को मंजूरी

योगी सरकार की कैबिनेट से एक जनपद एक उत्पाद योजना को मंजूरी
X
लखनऊ - उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने आज कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर मंजूरी की मुहर लगा दी है। सरकार ने अबकारी विभाग से स्पेशल जोन की व्यवस्था समाप्त कर दी और एक जनपद एक उत्पाद योजना से संबधित प्रस्ताव को मंजूर कर लिया। आज लोकभवन में मंगलवार को पांच बजे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में होने वाली कैबिनेट बैठक में कुल १२ प्रस्ताव रखे गए। सभी प्रस्तावों के महत्व को देखते हुए कैबिनेट ने अपनी मंजूरी की मुहर लगा दी।
इसी के साथ मंत्रिमंडल के साथ मुख्यमंत्री ने एक और बैठक की है। लोकसभा चुनावों के मद्देनजर संगठन और सरकार में समन्वय और मंत्रियों के परफार्मेंस समेत अन्य मुद्दों पर चर्चा की सूचना है। सरकार के प्रवक्ता ने कैबिनेट फैसलों की घोषणा की।
Next Story
Share it