कलयुगी बेटे ने वृद्ध मां के मुंह में कपड़ा ठूंस कर मार डाला
BY Anonymous23 Jan 2018 12:46 PM GMT

X
Anonymous23 Jan 2018 12:46 PM GMT
बहराइच : एक कलयुगी बेटे ने वृद्ध मां के मुंह में कपड़ा ठूंस कर गला दबाकर हत्या कर दी। मां के साथ सो रही नातिन की भी हत्या का प्रयास किया। जिससे बालिका के दांत टूट गए। बालिका की चीख पर लोग दौड़े, तब तक कातिल बेटा फरार हो गया। मृतका के दामाद ने साले के विरुद्ध थाने में तहरीर दी है। सीओ नानपारा एसके यादव ने ग्रामीणों से वारदात का ब्यौरा लिया है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
नवाबगंज थाने के गोविंदापुर के मजरे पंडितपुरवा निवासिनी 70 वर्षीय सोहबता पत्नी रामसुमेर सोमवार की रात अपनी नातिन के साथ सो रही थी। मंगलवार को तड़के लगभग तीन बजे उसके इकलौते पुत्र मायाराम ने अपनी मां के मुंह में कपड़ा ठूंस कर गला दबाकर हत्या कर दी। मृतका के साथ चारपाई पर सो रही उसकी नातिन को भी हत्यारे ने मारना चाहा। जिससे उसके दांत टूट गए। बालिका के शोर मचाने पर मायाराम फरार हो गया। शोहबता के पति रामसुमेर की 10 वर्ष पूर्व मौत हो चुकी है। वह अपने इकलौते बेटे व पुत्रवधू के साथ रहती थी, लेकिन मायाराम और उसकी पत्नी मां को काफी प्रताड़ित करते थे। इस कारण उसने अपनी पुत्री श्रावस्ती जिले के हरिहरपुर नगर निवासिनी 30 वर्षीय रीता देवी व दामाद हनुमान प्रसाद को अपने यहां बसा लिया। मायाराम से अलग घर बनाकर रहने लगी थी।
वृद्धा अपने हिस्से की 4 बीघा जमीन अपनी पुत्री व दामाद के नाम करने की बात कह रही थी। जिससे मायाराम भड़क उठा था। थाना प्रभारी राम अवतार यादव ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने पर मौत की वजह स्पष्ट हो सकेगी। तहकीकात की जा रही है।
Next Story