Home > राज्य > उत्तर प्रदेश > डीएम ने दफ्तर से महिला फरियादी को धक्का देकर भगाया, सिपाही घसीटते हुए ले गए
डीएम ने दफ्तर से महिला फरियादी को धक्का देकर भगाया, सिपाही घसीटते हुए ले गए
BY Anonymous23 Jan 2018 12:34 PM GMT

X
Anonymous23 Jan 2018 12:34 PM GMT
सीतापुर : डीएम दफ्तर के चैंबर के बाहर से एक महिला फरियादी को धक्का देकर भगा दिया गया। महिला पुलिस कर्मियों के साथ आरक्षी भी इस कृत्य के साझीदार बने। कैमरे में कैद होती करतूत के बाद प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया। अफरातफरी के बीच डीएम दफ्तर के बाहर निकल आईं। किसी तरह महिला फरियादी की चीख-पुकार को शांत कर उसे कोतवाली नगर की राह दिखाई गई। इस कृत्य को लेकर कोई भी अधिकारी बोलने से बचता रहा।
बताया जाता है कि मंगलवार दोपहर तालगांव इलाके की अनारकली पारिवारिक समस्या को लेकर डीएम डॉक्टर सारिका मोहन से मिलने आई थी। पति ने उसे मारपीट कर भगा दिया था। इस बात की शिकायत वो दो बार पहले भी डीएम से कर चुकी थी। महिला दोपहर करीब एक बजे डीएम कार्यालय पहुंची। फरियादी को कैम्पस में खड़ा देख डीएम कार्यालय के सुरक्षा गार्डों ने उसे बाहर का रास्ता दिखा दिया। विरोध करने पर महिला को बलपूर्वक भगाया गया। महिला जमीन पर लेट गई तो पुलिसकर्मी उसे घसीटते हुए वाहन तक ले गए और धक्का देकर जीप में बैठाकर नगर कोतवाली ले गए।
बंद करवाया कैमरा : कैमरे में पुलिस की करतूत को कैद होता देख डीएम डॉक्टर सारिका मोहन दफ्तर के बाहर निकल आईं। कैमरा बंद करवाकर किसी तरह से महिला को समझा-बुझाकर कोतवाली भिजवाया गया। पुलिस के व्यवहार को लेकर कोई भी अधिकारी और खुद डीएम बोलने के लिए तैयार नहीं हैं।
Next Story