Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

दावोस में बोले पीएम मोदी- भारत वसुधैव कुटुम्बकम् के मंत्र को मानता है

दावोस में बोले पीएम मोदी- भारत वसुधैव कुटुम्बकम् के मंत्र को मानता है
X
पीएम मोदी ने दावोस में वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम (WEF) के उद्धाटन समारोह को संबोधित करते हुए दुनिया की सामने तीन प्रमुख चुनौतियों का जिक्र किया। पीएम मोदी ने आतंकवाद, जलवायु परिवर्तन और देशों का आत्म केंद्रित होने को बड़ी समस्या बताया। पीएम मोदी ने कहा कि WEF की 48 बैठक में शामिल होते हुए मुझे बहुत खुशी हो रही है।गर्मजोशी से स्वागत के लिए पीएम मोदी ने स्विट्जरलैंड सरकार का धन्यवाद दिया।
पीएम मोदी के संबोधन की महत्वपूर्ण बातें-
UPDATES...
- समृद्धि के साथ शांति चाहते हैं तो भारत आएं- पीएम मोदी
-हेल्थ के साथ समग्रता चाहते हैं तो भारत आएं- पीएम मोदी
-वेल्थ के साथ अगर वेलनेस चाहते हैं तो भारत आएं- पीएम मोदी
-भारत हमेशा दुनिया की शांति के लिए काम करता रहेगा- पीएम मोदी
-हम किसी देश के प्राकृतिक संसाधनों का दोहन नहीं करते- पीएम मोदी
-विश्व शांति के लिए भारत हमेशा खड़ा हुआ- पीएम मोदी
- देश के युवा जॉब सीकर नहीं जॉब क्रिएटर बन रहे हैं- पीएम मोदी
-देश चुनाव दर चुनाव हमारी नीतियों का समर्थन कर रहा है- पीएम मोदी
-केंद्र सरकार एवं राज्य सरकारों ने मिलकर 1400 अनावश्यक कानून खत्म किए हैं- पीएम मोदी
-निवेश के लिए हम रेड टेप को हटाकर हम रेड कार्पेट बिछा रहे हैं- पीएम मोदी
- हमारी नीति रिफॉर्म, परफॉर्म और ट्रांसफॉर्म की है- पीएम मोदी
-हमारा मंत्र सबका साथ सबका विकास है- पीएम मोदी
-वैश्वीकरण के बीच आत्मकेंद्रित होना चिंता की बात- पीएम मोदी
-आत्मकेंद्रित होना दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी चुनौती- पीएम मोदी
-वैश्वीकरण की बजाय देश सिकुड़ रहे हैं- पीएम मोदी
-अच्छे आतंकवाद और बुरे आतंकवाद की सोच सबसे खतरनाक है- पीएम मोदी
-आतंकवाद दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी चुनौती है- पीएम मोदी
-महात्मा गांधी ने प्राकृतिक संसाधनो के शोषण का विरोध किया- पीएम मोदी
-लालच की पूर्ति के लिए संसाधनो का उपभोग सही नहीं है- पीएम मोदी
-जलवायु परिवर्तन को काबू करने के लिए साथ मिलकर काम करने की जरूरत है- पीएम मोदी
- मानवता के लिए तीन महत्वपूर्ण चुनौतियां हैं जिनमें पहली जलवायु परिवर्तन है- पीएम मोदी
-जलवायु परिवर्तन एक बहुत बड़ी चुनौती है- पीएम मोदी
-मानवता को तोड़ने नहीं जोड़ने में विश्वास करें- पीएम मोदी
-साइबर सुरक्षा के कारण चुनौतियां बढ़ रही हैं- पीएम मोदी
-दावोस तकनीक में आज भी आगे है- पीएम मोदी
-1997 से देश की अर्थव्यवस्था 6 गुना बढ़ी- पीएम मोदी
-दो दशक पहले आए थे दावोस में कोई भारतीय पीएम- पीएम मोदी
-दुनिया के हालात को सुधारना WEF का एजेंडा- पीएम मोदी
-विश्व आर्थिक मंच के सम्मेलन में हिंदी में संबोधित कर रहे हैं पीएम मोदी
-21 साल बाद कोई भारतीय पीएम विश्व आर्थिक मंच को संबोधित करेेंगे।
-दावोस में विश्व आर्थिक मंच के सम्मेलन में हिस्सा लेने वाले पहले भारतीय पीएम हैं नरेंद्र मोदी।
Next Story
Share it