Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

पद्मावत मूवी का विरोध नही कर सकते तो कम से कम करने वालों का विरोध ना करे : निक्की पंडित

पद्मावत मूवी का विरोध नही कर सकते तो कम से कम करने वालों का विरोध ना करे : निक्की पंडित
X

किसी भी जाती विशेष से विद्वेष करने वाले हर व्यक्ति चाहे वो किसी भी जाती,धर्म से जुड़ा हो से विनम्र निवेदन है की अगर वो पद्मावत मूवी का विरोध नही कर सकते तो कम से कम अपनी संस्कृति,आन,बान,शान के लिए लड़ाई लड़ रही करणी सेना या ब्राह्मण मंच या जाट गुर्जर पटेल यादव कुर्मी दलित कुशवाहा या किसी भी जाती के व्यक्ति का विरोध ना करे।

में व्यक्तिगत रूप से किसी भी तरह की हिंसा का पक्षधर नही हूँ लेकिन किसी की माँ,बहन या पूर्वजो के चरित्र का गलत तरह से चित्रण किया जायेगा तो गुस्सा आना स्वभाविक हैं। सिन्धु घाटी सभ्यता के तौर तरीको से रहने वाला हर व्यक्ति हिन्दू हैं और रानी पद्मावती हर हिन्दू की पूर्वज हैं आप मानो या न मानो इससे कोई फर्क नही पड़ता इसलिए किसी भी तरह का व्यंग्य या कटाक्ष करके अपना मखोल खुद न बनाये।

पद्मावत मूवी का विरोध कर रहे संगटनो से भी निवेदन हैं की भंसाली या रणवीर सिंह से कुछ नही होंगा इस हिन्दू विरोधी सरकार से सवाल किये जाये,साथ ही किसी भी प्रदर्शन में आम व्यक्ति किसी की निजी संपत्ति या सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान ना पहुंचे इसका भी ध्यान रखा जाये। और इस तरह का कोई बयान ना दे जिससे विधर्मियो को सवाल उठाने का मोका मिले।
जय परशुराम।।
हेमन्त शर्मा(निक्की पंडित)
49,मेरठ दक्षिण

Next Story
Share it