फिल्म पद्मावत के विरोध में मुस्लिम समुदाय ने फूंका पुतला
BY Anonymous23 Jan 2018 11:36 AM GMT

X
Anonymous23 Jan 2018 11:36 AM GMT
बाराबंकी : 25 जनवरी को रिलीज़ हो रही संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत को लेकर उत्तर प्रदेश में विरोध प्रदर्शन थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस कड़ी में मंगलवार को मुस्लिम समुदाय के लोगों ने विरोध प्रदर्शन कर संजय लीली भंसाली का पुतला फूंका और मुर्दाबाद के नारे लगाए. फिल्म का विरोध कर रहे रजा कासिम ने कहा कि फिल्म पद्मावत में भारतीय सनातन धर्म की एक रानी के चरित्र पर सवाल उठाए गए हैं. इतिहास के साथ छेड़छाड़ किया गया है, जिसे कोई भी भारतीय बर्दाश्त नहीं कर सकता.
उन्होंने कहा कि बाराबंकी के मुसलमानों ने ये तय किया है कि किसी भी हालत में इस फिल्म को यहां चलने नहीं दिया जाएगा. इसके लिए हमारी जान ही क्यों न चली जाए. वहीं इस फिल्म में इतिहास के साथ छेड़छाड़ किया है, जो किसी भी भारतीय नागरिक के गले से नहीं उतर रही है.
गौरतलब है कि पद्मावत फिल्म को लेकर कश्तारिया समाज देश भर में इसका पुरजोर विरोध कर रहा है. हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने फिल्म को रिलीज़ करने का आदेश सुनाया है. इस बीच फिल्म 'पद्मावत' पर देश भर में बैन लगाने की मांग को लेकर 16,000 महिलाओं ने पीएम नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखकर उनसे जौहर (इच्छामृत्यू) की इजाजत मांगी है. राजस्थान की ये महिलाएं सभी समाज से ताल्लुक रखती हैं.
Next Story