जल निगम भर्ती घोटाला: दूसरे दिन भी SIT के सामने पेश हुए आजम खान
BY Anonymous23 Jan 2018 11:35 AM GMT

X
Anonymous23 Jan 2018 11:35 AM GMT
यूपी के चर्चित जल निगम भर्ती मामले की जांच कर रही विशेष जांच टीम के सामने मंगलवार को भी यूपी के पूर्व मंत्री आजम खान पेश हुए. इससे पहले सोमवार को भी आजम से पूछताछ की गई थी. आजम अपने पर लगे आरोपों को सिरे से नकार चुके हैं. दरअसल ये मामला जल निगम में नियमों को दरकिनार कर 1300 भर्तियों से जुड़ा है. भर्ती के समय आजम खान ही विभाग के मंत्री और जल निगम बोर्ड के चेयरमैन थे. आरोप है कि पूर्व सरकार में नियमों को ताक पर रख कर भर्तियां की गईं.
इससे पहले आजम खान सोमवार को यूपी के चर्चित जल निगम भर्ती मामले में एसआईटी के सामने पेश हुए थे. इस दौरान उन्होंने कहा था जल निगम विभाग ने ये भर्तियां की थी और उसका उनसे कोई वास्ता नहीं है. बता दें कि समाजवादी पार्टी सरकार में जल निगम में हुई 1300 भर्तियों में कथित घोटाले की जांच एसआईटी कर रही है. एसआईटी ने आजम खान के बयान दर्ज कराने के लिए समन भेजा था और उन्हें 22 जनवरी का समय दिया था.
पहली ही नोटिस पर लखनऊ पहुंचे आजम ने आरोप लगाया कि प्रदेश सरकार कुछ करे या न करे, कम से कम चोरों की फेहरिस्त में उनका नाम तो ला ही दिया. यूपी में बीजेपी की सरकार आते ही अखिलेश सरकार में हुई भर्तियों की जांच कराने की बात कही गई थी. पिछली सरकार में जल निगम में 1300 भर्तियां हुई थीं. उस समय जल निगम का प्रभार आजम खान के पास ही था. आरोप है कि इन भर्तियों में प्रक्रिया का पालन नहीं किया गया.
Next Story