निर्माणाधीन आंगनबाड़ी केन्द्रों पर त्वरित गति से कार्य करायेंः- CDO
BY Anonymous23 Jan 2018 11:01 AM GMT

X
Anonymous23 Jan 2018 11:01 AM GMT
हरदोई( लक्षष्मीकान्तपाठक) मुख्य विकास अधिकारी आनन्द कुमार ने अधिशासी अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण विभाग को निर्देशित किया है कि निर्माणाधीन आंगनबाड़ी केन्द्रों पर त्वरित गति से कार्य कराकर 26 जनवरी 2018 के अवसर पर इन केन्द्रों पर कराये गये झण्डारोहरण कार्यक्रम/हस्तानान्तरण की निर्धारित प्रारूप पर सूचना एवं फोटोग्राफ 29 जनवरी 2018 तक राज्य मनरेगा प्रकोष्ठ को ईमेल के माध्यम से प्रेषित करें। उन्होने कहा है कि 26 जनवरी को झण्डारोहण के समय पूर्ण केन्द्रों को हस्तानान्तरण आई0सी0डी0एस0 विभाग को कराते हुये निर्धारित प्रारूप पर सूचना 27 जनवरी को उपलब्ध करायें। साथ ही केन्द्र हस्तानान्तरण हेतु अपने विभाग के अवसर अभियंताओं की डियूटी लगाते हुये उसकी प्रति उन्हें भी उपलब्ध करायें
Next Story