Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की प्रतिमा लगाये जाने सम्बन्धी बैठक सम्पन्न

नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की प्रतिमा लगाये जाने सम्बन्धी बैठक सम्पन्न
X
हरदोई (लक्ष्मीकान्तपाठक) नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की प्रतिमा लगाये जाने सम्बन्धी बैठक कलेक्ट्रेट कार्यालय में जिलाधिकारी पुलकित खरे की अध्यक्षता में आयोजित की गयी । बैठक में बताया गया कि नेता जी की प्रतिमा लगाने हेतु नगर पालिका परिषद बोर्ड से दो बार प्र्रस्ताव पारित हो चुका है परन्तु जब तक गृह विभाग उ0प्र0 से स्वीकृत नही मिल जाती प्रतिमा नहीं लगायी जा सकती ।बैठक में शिव सेना के तत्कालीन अध्यक्ष द्वारा प्रतिमा अस्पताल चौराहे पर लगाने के अनुरोध पर जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी डा विपिन कुमार मिश्र, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद जी0 लाल तथा तहसीलदार सदर रामआसरे वर्मा को निर्देश दिये कि उस स्थान को देख लिया जाये और उचित होने पर प्रतिमा स्थापित करने की स्वीकृत हेतु गृह विभाग को पत्र भेजा जाये । बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक कु0ज्ञांनजय सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
Next Story
Share it