गुड़गांव में 4 आरोपियों ने महिला को कार से खींचा, रोड किनारे पति के सामने किया रेप

गुड़गांव : फैमिली के साथ कार से घर लौट रही महिला के साथ रेप और पति से मारपीट का मामला सामने आया है। घटना रविवार रात गुड़गांव के सेक्टर 57 में सोहना रोड पर हुई। पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपी और उसके तीन साथियों को गिरफ्तार कर लिया है। आज उनकी कोर्ट में पेशी होगी।
पुलिस के मुताबिक, 22 साल की महिला साउथ सिटी 1 में पति के साथ किराए पर रहती है। रविवार रात कपल और उनके कुछ रिश्तेदार कार से घर लौट रहे थे। इसी दौरान 200 फुटा रोड पर कुछ आरोपियों ने उन्हें रोक लिया। महिला ने शिकायत में बताया कि एक आरोपी उसे कार से खींचकर रोड के किनारे ले गया और रेप किया। वहीं, इस दौरान उसके तीन साथियों ने पति के साथ मारपीट की और उसे गनप्वाइंट पर ले लिया।
विक्टिम ने अपनी शिकायत में कहा है रविवार को वह पति और कुछ रिश्तेदारों के साथ फैमिली फंक्शन में शामिल होने गुड़गांव के पास टिगरा गांव गए थे। वहां से देर रात कार से घर लौट रहे थे। इसी दौरान उन्होंने सोहना रोड पर कार रोकी। इसे खड़ी करने को लेकर वहां मौजूद कुछ लड़कों से कहासुनी हो गई। आरोप है कि लड़कों ने पति से मारपीट की और महिला से रेप किया।
गुड़गांव पुलिस के पीआरओ रविंदर कुमार ने कहा कि पुलिस ने सोमवार रात मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी के बाद एक कार जब्त कर ली है। उसके तीन साथियों को भी पकड़ा गया है। सभी आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। आरोपियों ने अपने नाम देशवीर, धर्मेंद्र, पवन और संजीत बताए हैं। इन्हें सोहना के जोहल्का गांव से गिरफ्तार किया गया। सेक्टर 56 पुलिस थाने में रेप, मारपीट और धमकी देने का केस दर्ज हुआ है।