बिलारी क्षेत्र में मौसम ने ली करवट, हुई हल्की बूंदाबांदी
BY Anonymous23 Jan 2018 9:21 AM GMT

X
Anonymous23 Jan 2018 9:21 AM GMT
मुरादाबाद बिलारी। बिलारी क्षेत्र में मंगलवार की सुबह कोहरा आने के बाद मौसम अच्छा हो गया था जिसमें लोग हाफ जैकेट और स्वेटर में नजर आ रहे थे जैसे ही दोपहर हुई तो मौसम ने ठंडक का रुख अपना लिया फिर हल्की फुल्की बूंदाबांदी होने लगी लोग ठिठुरन सी महसूस करने लगे अब ऐसा लगता है कि मौसम कभी भी बदल सकता है यह कोई नहीं जानता कि मौसम कब करवट लेकर कौन सा रूप अपना लें इस से सबक लेकर दूरदराज जाने वाले लोग अपने इंतजाम से जाएं तो बेहतर है।
रिपोर्ट वारिस पाशा जनता की आवाज से बिलारी
Next Story