Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

अयोध्या में स्कूली बच्चों को बांटा गया पठन पाठन सामग्री

अयोध्या में स्कूली बच्चों को बांटा गया पठन पाठन सामग्री
X
अयोध्या। मंगवार को अयोध्या में श्री सेवा संस्थान द्वारा सुभाष चंद्र बोस जयंती एवं गरीब बच्चों को कॉपी पेन कलम वितरण रामघाट निकट साकेत बाल विकास विद्या मंदिर रामघाट पर हुआ संपन्न हुवा।
जिसके मुख्य अतिथि महंत गिरीश पति त्रिपाठी जी रहे। जबकि अध्यक्षता शैलेंद्र मणि पांडे व संचालन ओंकार नाथ पांडे ने किया। महासचिव बृजेंद्र श्रीवास्तव संस्था के अध्यक्ष आशुतोष त्रिपाठी जी, पुजारी छबि रामदास जी महाराज, गोपी पांडे अखिलेश पांडे आशीष कुमार पांडे वासुदेव यादव अनूप अशोक मौर्य रमेश राणा संकटा महंत अवधेश दास अनु रामानुज पांडे नवमी लाल गुप्ता निरंजन प्रसाद आदि लोग प्रमुख लोग उपस्थित रहे और स्कूली बच्चों को पठन पाठन सामग्री प्रदान किये।
Next Story
Share it