Home > राज्य > उत्तर प्रदेश > शिवसेना का बड़ा ऐलान- 2019 का लोकसभा चुनाव अकेले लड़ेगी शिवसेना, NDA से होगी अलग
शिवसेना का बड़ा ऐलान- 2019 का लोकसभा चुनाव अकेले लड़ेगी शिवसेना, NDA से होगी अलग
BY Anonymous23 Jan 2018 7:34 AM GMT

X
Anonymous23 Jan 2018 7:34 AM GMT
शिवसेना की कार्यकारिणी ने 2019 के चुनावों को लेकर बड़ा ऐलान कर दिया है। अपने फैसले में शिवसेना ने कहा है कि वह 2019 में लोकसभा और विधानसभा का चुनाव अकेले लड़ेगी और NDA के साथ अपना गठबंधन खत्म करेगी।
महाराष्ट्र की राजनीति में अपना प्रभाव रखने वाली पार्टी शिवसेना और बीजेपी के बीच मतभेदों की खाई बहुत गहरी हो चुकी है। जिसकी सीधा परिणाम NDA के साथ टूटे गठबंधन के तौर पर दिखाई दे रहा है।
शिवसेना कार्यकारिणी ने NDA गठबंधन से जुड़ा बड़ा फैसला किया है। शिवसेना NDA से अलग होगी, जिससे साफ है कि शिवसेना 2019 में लोकसभा और विधानसभा का चुनाव अकेले लड़ेगी।
वहीं शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे को पार्टी के नेशनल एग्जीक्यूटिव सदस्य पद के लिए नामित किया गया है। आदित्य ठाकरे ने कहा कि हम खुद पार्टी की नीतियां बनाएंगे। शिवसेना नेता संजय राउत ने बताया कि हम 2019 का विधानसभा और लोकसभा चुनाव अपनी दम पर ही लड़ेंगे।
Next Story