Home > राज्य > उत्तर प्रदेश > पाकिस्तान की तबाही के दो वीडियो जारी, तेल डिपो समेत हथियार भंडार नेस्तनाबूद
पाकिस्तान की तबाही के दो वीडियो जारी, तेल डिपो समेत हथियार भंडार नेस्तनाबूद
BY Anonymous23 Jan 2018 4:22 AM GMT

X
Anonymous23 Jan 2018 4:22 AM GMT
सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने पाकिस्तानी गोलाबारी का मुंहतोड़ जवाब दिया है। भारत के जवाबी हमले में पाकिस्तान की कई फायरिंग पोजिशन, आयुध भंडार और फ्यूल डिपो को बीएसएफ ने उड़ा दिया है। बीएसएफ ने पाकिस्तान की इस तबाही के दो वीडियो भी जारी किए हैं। बीएसएफ के अनुसार बीते कुछ दिनों से जारी जवाबी कार्रवाई में सीमा पार करीब 15 पाक रेंजर्स भी मारे गए हैं।
रविवार रातभर चली गोलाबारी में परगवाल और अरनिया सेक्टर में बीएसएफ के दो जवान घायल हो गए। अरनिया सेक्टर में कांस्टेबल अरुण वर्मा और परगवाल सेक्टर में कांस्टेबल नगिंदर कुमार घायल हुए। हालांकि सोमवार को छठे दिन बार्डर पर कहीं भी फायरिंग या गोलाबारी नहीं हुई। बीएसएफ प्रवक्ता के अनुसार सीमा पर पाक रेंजर्स की गोलीबारी का उपयुक्त और पिन प्वाइंट पर जवाब दिया गया है। जवाबी हमले में पाकिस्तान की कई फायरिंग लोकेशन ध्वस्त करने के साथ ही उनके फ्यूल और आयुध भंडार को भी उड़ा दिया गया है। सूत्रों का कहना है कि पाकिस्तान के कई गांवों में दस से अधिक नागरिकों की मौत हुई है।
अब तक 12 की मौत, 60 घायल
सीमा पर पिछले छह दिनों से हो रही पाकिस्तानी गोलाबारी में एक दर्जन लोगों की मौत हो चुकी है। इसमें पांच सुरक्षाकर्मी और सात नागरिक शामिल हैं। 60 से अधिक लोग घायल हो चुके हैं। एलओसी और पुंछ पर करीब एक लाख लोग गोलाबारी से प्रभावित हुए हैं। 200 से अधिक मवेशियों के भी मारे जाने की खबर है।
Next Story