Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

अब भारत की तीन बहादुर बेटियों को आप आसमान में हिम्मत की उड़ान भरते देखेगे, उड़ाएंगी मिग-21 लड़ाकू विमान

अब भारत की तीन बहादुर बेटियों को आप आसमान में हिम्मत की उड़ान भरते देखेगे, उड़ाएंगी मिग-21 लड़ाकू विमान
X

नई दिल्ली अगले एक महीने या उससे कुछ पहले ही भारत की बहादुर बेटियों को आप आसमान में हिम्मत की उड़ान भरते देख सकेंगे। देश में पहली बार वायु सेना की महिला पायलट अवनि चतुर्वेदी, भावना कांत और मोहना सिंह अकेले ही सुपरसॉनिक फाइटर जेट उड़ाएंगी। इन तीनों महिलाओं ने पहले ही इतिहास अपने नाम दर्ज कर लिया है। तीनों भारतीय वायु सेना की लड़ाकू विमान उड़ाने वालीं पहली महिला पायलट हैं।

तीनों ही एयरफोर्स की कठिन प्रशिक्षण ट्रेनिंग पूरा कर चुकी हैं। तीनों युद्धक विमान पायलट मिग-21 बाइसन्स जेट उड़ाएंगी। इसके संकेत पूर्व में ही एयरचीफ इंडियन एयरफोर्स + ने अपनी ताकत का जानदार प्रदर्शन किया।मार्शल ने दिए थे। बता दें कि मिग-21 बाइसन्स की टेक-आफ और लैंडिंग स्पीड सबसे अधिक तकरीबन 340 किमी. प्रति घंटे की है। तीनों अपने एयरबेस स्टेशन से उड़ान भरेंगी।

बता दें कि अब तक तीनों ने सोलो सोर्टिज जैसे पायलट्स पीसी-7, किरन और हॉक जेट ही उड़ाया है। ऐसे विमानों को उड़ाना गुरिल्ला ट्रेनिंग के दौरान काफी आसान समझा जाता है। अब अवनि और भावना मिग-21 जैसे युद्धक बड़े लड़ाकू विमानों को उड़ाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। एक वरिष्ठ अधिकारी ने हमारे सहयोगी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया, 'अवनि ने मिग-21 टाइप 69 में अपने प्रशिक्षक के साथ उड़ान भरना भी शुरू कर दिया है। फिलहाल वह प्रशिक्षक के साथ टू सीटर मिग में उड़ान भर रही हैं। जल्द ही अकेले उड़ान भरकर इतिहास रचेंगी।'

वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, 'भावना भी जल्द ही अंबाला एयरबेस से उड़ान भरेगी। कालीकुंडा एयरबेस पर तैनात मोहाना को अभी इसके लिए थोड़ा इंतजार करना होगा। फिलहाल वह हॉक एडवांस्ड जेट उड़ाने की ट्रेनिंग ले रही हैं। उनको भी जल्द ही ऑपरेशनल स्कवॉडरन का प्रशिक्षण दिया जाएगा।'

Next Story
Share it