Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

महान क्रांतिकारी नेता जी सुभाषचंद्र बोस जी की जयंती पर श्रद्धासुमन...

महान क्रांतिकारी नेता जी सुभाषचंद्र बोस जी की जयंती पर  श्रद्धासुमन...
X
'सुभाष चंद्र बोस' भारत के स्वतंत्रता संग्राम के सेनानियों में एक वो नाम हैं, जिसने अपने क्रांतिकारी तेवर से ब्रिटिश राज को हिलाकर रख दिया था. लोग उन्हें 'नेताजी' कहकर बुलाया करते थे. उन्होंने देश की आजादी में महत्वपूर्ण योगदान दिया था. 'देशभक्तों के इस देशभक्त' नें अंग्रेजों के छक्के छुड़ा दिए थे. हालांकि, नेताजी सुभाष चंद्र बोस की मौत का रहस्य आज भी रहस्य ही है. लेकिन हाल ही में RTI से आए एक जवाब से नेताजी की रहस्यमय मौत की तस्वीर थोड़ी साफ दिख रही है. ये RTI सायक सेन नाम के व्यक्ति द्वारा दायर की गई थी, जिसमें गृह मंत्रालय ने ये जवाब भेजा कि नेताजी की मौत 18 अगस्त, 1945 को हुई थी.
भारत सरकार ने RTI के जवाब में ये बात साफ़ तौर पर कही है कि उनकी मौत एक विमान हादसे में हुई थी. हालांकि, भारत सरकार की इस बात से सुभाष चंद्र बोस का परिवार काफी नाराज है और इसे एक गैर जिम्मेदाराना हरकत बताया है. नेताजी के पोते चंद्र कुमार बोस ने ये कहा है, 'केंद्र सरकार इस तरह कैसे जवाब दे सकती है, जबकि मामला अभी सुलझा नहीं है.'
RTI के जवाब में केंद्र सरकार ने नेताजी की मौत से जुड़ी 37 फाइलें भी जारी की हैं. साथ ही इसमें शाहनवाज कमेटी, जस्टिस जी.डी. खोसला कमीशन, और जस्टिस मुखर्जी कमीशन की रिपोर्ट का भी हवाला दिया गया है.
चंद्र कुमार बोस ने इस मामले में गृहमंत्रालय को माफी मांगने को भी कहा है, और साथ SIT के गठन का भी अनुरोध किया है जो कि इन जारी की गई फाईलों का अध्ययन कर सकें. चंद्र कुमार बोस ने नेताजी की ताइवान में मिली अस्थियों का केंद्र सरकार से DNA टेस्ट करवाने को कहा है.
तथ्यों के मुताबिक 18 अगस्त, 1945 को नेताजी हवाई जहाज से मंचुरिया जा रहे थे और इसी हवाई सफर के बाद वो लापता हो गए. हालांकि, जापान की एक संस्था ने उसी साल 23 अगस्त को ये खबर जारी किया कि नेताजी का विमान ताइवान में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था जिसके कारण उनकी मौत हो गई.
लेकिन इसके कुछ दिन बाद खुद जापान सरकार ने इस बात की पुष्टि की थी कि, 18 अगस्त, 1945 को ताइवान में कोई विमान हादसा नहीं हुआ था. इसलिए आज भी नेताजी की मौत का रहस्य खुल नहीं पाया है.
गौरतलब है की नेताजी ने अपना पूरा जीवन रहस्यमय तरीके से ही जिया, पर उनकी मौत भी इतने रहस्यमय तरीके से होगी ये किसी ने नहीं सोचा था.
Next Story
Share it