Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

आशियाना थाने से फरार हुआ अपहरण के प्रयास का आरोपी पति

आशियाना थाने से फरार हुआ अपहरण के प्रयास का आरोपी पति
X
लखनऊ : आशियाना के सालेहनगर में पत्नी से मारपीट व बच्ची को अगवा करने की कोशिश में पकड़ा गया नशेड़ी पति पुलिस को चकमा देकर थाने से फरार हो गया। आरोपी को भागते देख पत्नी ने शोर मचाया। लेकिन, जब तक पुलिसवाले कुछ समझ पाते, वह चंपत हो चुका था। पुलिस का कहना है कि आरोपी व उसके भाई की शक्ल हूबहू एक सी है। इसी का फायदा उठाकर वह भाग निकला। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। सालेहनगर में सरोज वर्मा अपनी छह साल की बेटी के साथ रहती है। सरोज ने बताया कि उसका पति संतोष कुमार उर्फ बबलू ड्राइवर का काम करता है। वह नशे का लती है और आयेदिन शराब के नशे में उससे मारपीट करता है। सरोज का आरोप है कि रविवार रात संतोष नशे की हालत में घर में घुसा और बच्ची को अगवा कर ले जाने लगे। यह देख वह पति से भिड़ गयी। सरोज की चीख-पुकार सुनकर लोग मदद के लिए दौड़े और संतोष को पकड़ लिया। पुलिस कंट्रोल रूम पर सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और संतोष वर्मा को पकड़कर आशियाना थाने ले आई। पीड़िता का कहना है कि सोमवार सुबह वह बेटी व देवर-देवरानी संग थाने पहुंची। इस दौरान संतोष पुलिस को गच्चा देकर थाने से भाग निकला। संतोष को भागता देख सरोज ने शोर मचाया लेकिन जब तक पुलिस समझ पाती वह फरार हो गया।पुलिस पर आरोप पीड़ित सरोज ने पुलिस पर संतोष को भगाने का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया। पुलिस ने समझा-बुझाकर उसे शांत कराया और आरोपी संतोष वर्मा की तलाश शुरू की। सीओ कैंट तनु उपाध्याय का कहना है कि आरोपी संतोष व उसके भाई की शक्ल हूबहू एक सी है। इसी का फायदा उठाकर संतोष थाने से निकल गया। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर प्रताड़ना, मारपीट, गाली-गलौज, धमकी समेत गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
Next Story
Share it