Home > राज्य > उत्तर प्रदेश > उन्नाव में देर रात वाहन की चपेट में आने से पति-पत्नी और दो बच्चों की मौत
उन्नाव में देर रात वाहन की चपेट में आने से पति-पत्नी और दो बच्चों की मौत
BY Anonymous23 Jan 2018 1:53 AM GMT

X
Anonymous23 Jan 2018 1:53 AM GMT
लखनऊ-कानपुर रोड पर अजगैन थाने की नवाबगंज चौकी के सामने सोमवार देर रात अज्ञात वाहन की चपेट में आने से पति-पत्नी और दो बच्चों की मौत हो गई। मरने वाले परिवार के चारो लोग एक ही बाइक पर लखनऊ जा रहे थे। टक्कर के बाद चालक वाहन लेकर फरार हो गया।
लखनऊ के बरौना घुस्वल कला देवमऊ मोहल्ले के रहने वाले आनंद कुमार शुक्ल अपनी पत्नी रिंकी, दस साल के बेटे मयंक और आठ साल की बेटी नन्दिनी के साथ एक ही बाइक पर सवार होकर कानपुर से लखनऊ की ओर जा रहे थे। रात करीब दस बजे वह नवाबगंज पुलिस चौकी के सामने पहुंचे तभी पीछे से आ रहे तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी और चारो को कुचलता हुआ भाग निकला। हादसे में दम्पति व दोनों बच्चों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
जानकारी मिलते ही अजगैन पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने एम्बुलेंस से चारो शवों को जिला अस्पताल भेज दिया है। मृतक के पास के मिले पहचानपत्र के मुताबिक आनंद कुमार वरिष्ठ निबंधक उच्च न्यायालय लखनऊ के यहां सेवक के पद पर कार्यरत थे। एसपी पुष्पांजलि ने बताया कि आधार कार्ड से मृतक की शिनाख्त हुई है। उन्होंने कहा कि पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि किस वाहन ने उनको टक्कर मारी।
Next Story