मंदिर की हमसे अधिक जरूरत आज राहुल को: योगी
BY Anonymous23 Jan 2018 1:41 AM GMT

X
Anonymous23 Jan 2018 1:41 AM GMT
लखनऊ - मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राहुल गांधी के जनेऊ पहनने और मंदिर जाने के लिए उन पर तंज कसा है। उन्होंने यह भी कहा है कि देश के मूल समाज (हिंदू) की उपेक्षा करने वालों को लोकतंत्र कहीं का नहीं छोड़ेगा। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) के अवध प्रांत सम्मेलन में मुख्यमंत्री ने बिना नाम लिए जवाहरलाल नेहरू की ओर इशारा किया कि, 'राहुल उसी परिवार की चौथी पीढ़ी के हैं जिन्होंने कहा था कि मैं 'संयोग से (एक्सीडेंटली) हिदू हूं। अब राहुल जनेऊ भी पहन रहे हैं। उनको हमसे अधिक मंदिर जाने की भी जरूरत पड़ रही है। यह बड़ा बदलाव है।
86 में 56 नियुक्तियां एक जिले से नहीं होंगी
योगी ने कहा सरकार युवाओं को न केवल नौकरी देगी, बल्कि इसमें पूरी पारदर्शिता भी बरतेगी। जल्दी ही अधीनस्थ चयन आयोग से 60 हजार भर्तियां होंगी। शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। अब 86 में से 56 नौकरियां एक ही जिले के लोगों को नहीं मिलेगी।
मदरसा बोर्ड का स्तर ठीक नहीं
योगी ने कहा हम चाहते हैं कि मनमानी फीस का मामला संवाद से हल हो जाए। ऐसा नहीं होने पर इसके लिए और सभी बोर्डों में समान पाठ्यक्रम के लिए कानून बनाएंगे। अभी अगर किसी प्रतियोगिता में एक बोर्ड का सवाल आ जाता है तो दूसरे बोर्ड में पढ़ा बच्चा हाथ पर हाथ धरे बैठा रहता है। मदरसा बोर्ड में पढऩे वालों के बारे में तो पूछिए ही मत।
अभाविप नेशन पावर और बाकी न्यूसेंस पावर
योगी ने अभाविप की प्रशंसाकरते हुए शिक्षण संस्थाओं में सक्रिय अन्य संगठनों को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि अभाविप के लिए राष्ट्रवाद और राष्ट्रधर्म सर्वोपरि है। अभाविप 'नेशन पावर है तो बाकी छात्र संगठन 'न्यूसेंस पावर। इनके नारे, कार्यक्रम और कथनी इसके सबूत हैं। ऐसे तत्व किसी भी शिक्षण संस्था में सिर न उठा सकें इसके लिए वहां के शिक्षकों को विद्यार्थियों से निजी संबंध बढ़ाने होंगे। मुख्यमंत्री ने कहा छात्र शक्ति, राष्ट्र शक्ति बने, इसी मकसद से अभाविप की स्थापना भी हुई थी।
केरल की वामपंथी हिंसा का जवाब प्रखर राष्ट्रवाद
मुख्यमंत्री ने कहा कि केरल की वामपंथी सरकार की क्रूरता का इलाज राष्ट्रवाद हो सकता है। हमें प्रखर राष्ट्रवाद से उनको जवाब देना होगा। अभाविप के राष्ट्रीय संगठन मंत्री सुनील आंबेकर ने भी कहा कि वामपंथी ङ्क्षहसा के खिलाफ हम झुकने वाले नहीं। हमारी लड़ाई जारी रहेगी। कार्यक्रम में लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.एसपी सिंह, राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.मनोज दीक्षित, अभाविप के प्रांतीय अध्यक्ष राकेश द्विवेदी, महामंत्री रमन सिंह, ओपी श्रीवास्तव के अलावा अन्य पदाधिकारी और सरकार के मंत्री मौजूद थे।
Next Story




