सहारनपुर में पूर्व मंत्री के घर में बालक से कुकर्म का प्रयास
BY Anonymous23 Jan 2018 1:35 AM GMT

X
Anonymous23 Jan 2018 1:35 AM GMT
सहारनपुर - सपा सरकार में मंत्री रहे स्व. राजेंद्र राणा की कोठी में 12 साल के बालक के साथ कुकर्म के प्रयास का मामला प्रकाश में आया है। सदर बाजार पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। नगर के आवास विकास में पूर्व मंत्री राजेंद्र राणा की कोठी है। रविवार देर शाम उसी मोहल्ले के रहने वाले व्यक्ति का 12 साल का बेटा अन्य बच्चों के साथ पार्क में खेल रहा था। आरोप है कि तभी राणा का नौकर अर्जुन बच्चे को पतंग दिलाने के बहाने कोठी के अंदर एक कमरे में ले गया, जहां बालक को धमकाते हुए उसके साथ कुकर्म की कोशिश की।
बालक ने शोर मचाते हुए भागने की कोशिश की तो अर्जुन बालक को खींच कर फिर से कमरे में ले गया, लेकिन तभी शोर सुनकर कुछ लोग आ गए। बच्चे ने भागकर घर पर पूरा वाकया बताया। इसके बाद परिजन मंत्री की कोठी पर पहुंचे। पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस का कहना है कि बच्चे के पिता की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर बालक का मेडिकल करा कर आरोपी नौकर अर्जुन को जेल भेज दिया है।
Next Story