Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

वार्षिकोत्सव समारोह में बोले शिक्षक संघ अध्यक्ष-छात्रों को सिचने में शिक्षकों की है महथी भूमिका

वार्षिकोत्सव समारोह में बोले शिक्षक संघ अध्यक्ष-छात्रों को सिचने में शिक्षकों की है महथी भूमिका
X
जेपी यादव..
मड़ियाहूँ (जौनपुर)। जगवन्ती गर्ल्स कालेज जयरामपुर के आयोजित सरस्वती पूजन एवं वार्षिक समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष डॉ.अतुल प्रकाश यादव ने कहा कि शिक्षा सामाजिक परिवर्तन का सबसे कारगर हथियार है। कुछ विषमताओं के चलते शिक्षा जगत दुष्कर हुआ है। उन्होंने शिक्षा जगत में अपना उत्कृष्ट योगदान देने वाले इस विद्यालय परिवार की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि अन्य क्षेत्रों के साथ ही शिक्षा में भी तेजी से बदलाव हो रहा है। ऐसे में कदम से कदम मिलाकर चलना एक बड़ी चुनौती का कार्य है। युवा वर्ग से देश के महान विभूतियों से प्रेरणा लेने का आह्वान किया। कहा कि चाहे जो कोई भी क्षेत्र हो उसमें सदैव बालिकाएं अव्वल रहने के लिए मेहनत करती है। वही छात्रों को सिचने में शिक्षकों की है महथी भूमिका है।

बालिका शिक्षा से एक परिवार नही,अपितु कई पीढ़ीया शिक्षित होती है। वर्तमान समय मे बालिकाये हर क्षेत्र मे बालकों से आगे अपने आपको साबित कर रही है। उक्त बाते जगवन्ती गर्ल्स कालेज जयरामपुर मड़ियाहूँ मे आयोजित सरस्वती पूजन एवं वार्षिकोत्सव समारोह मे बतौर मुख्य अतिथि पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष डॉ.अतुल प्रकाश यादव ने कही। इसके पूर्व मुख्यअतिथि श्री यादव सभा अध्यक्ष राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त मोहम्मद असलम,राष्ट्रीय युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ.शैलन्द्र यादव,पुलिस उपाध्यक्ष वाराणसी सुधाकर सिंह यादव आदि ने माँ सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण दीप प्रज्वलन के साथ ही विद्यालय के संरक्षक स्व श्री बच्चन यादव को प्रतिमा पर माल्यार्पण करके कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।

विद्यालय मे अध्ययरत लगभग तीन हजार छात्राओं ने अतिथियों पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। भूण हत्या (कन्या),दहेज प्रथा,पर्यावरण,.पढ़े बेटियाँ-बढ़े बेटियाँ आदि पर शिक्षकों द्वारा निर्मित एवं निर्देशित नाटकों का मंथन करके उपस्थित अतिथियों एवं अभिभावकों का दिल जीत लिया। छात्राओं द्वारा लोकगीत, भावगीत, कव्वाली, गजल, क्रियात्मक गीत, समूह व एकल नृत्य, नुक्कड़ नाटक आदि रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। प्रबंधक डॉ बी.आर यादव,विद्यालय संचालक मुकेश यादव,प्रधानाचार्य सीमा यादव,ने अतिथियों का माल्यार्पण,बैज अलंकरण,अंग वस्त्र,एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर अभिवादन किया।कार्यक्रम को पूर्व विधायक एवं सपा जिलाध्यक्ष लालबहादुर यादव,पूर्व जिलाधीश डॉ अवधनाथ पाल,भागीरथी यादव प्रधान संघ अध्यक्ष रामनगर,चंद्र भान यादव,बलराम इंटर कालेज के प्रधानाचार्य,सूर्यनाथ यादव,शेष नाथ मिश्रा,कैलाश नाथ दुबे,मनोज पटेल,विपुल कुमार सिंह एडवोकेट,महेंद्र कुमार यादव एडवोकेट,इंसपेक्टर संतोष कुमार सिंह,आदि ने सम्बोधित किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त मोहम्मद असलम तथा संचालन बाबू बैजनाथ प्रसाद शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान के असिस्टेंट प्रोफेसर राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त ओम प्रकाश चतुर्वेदी ने किया,स्वागत भाषण एवं आभार ज्ञापन,विद्यालय संचालन मुकेश कुमार यादव ने किया।।
Next Story
Share it