Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

कल अपनी कुर्सी संभाल सकते हैं यूपी के नए डीजीपी

कल अपनी कुर्सी संभाल सकते हैं यूपी के नए डीजीपी
X

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के नये पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) कल अपनी कुर्सी संभाल सकते हैं. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के अनुसार औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के महानिदेशक ओमप्रकाश सिंह पद से पदमुक्त हो गये है. इसके बाद संभवत: कल मंगलवार को वह प्रदेश के अगले डीजीपी का पदभार संभालेंगे.

पुलिस अधिकारी ने बताया कि मुख्य सचिव की अगुवाई वाली समिति की सिफारिश पर राज्य सरकार ने ओम प्रकाश सिंह को पदमुक्त करने के लिए केंद्र सरकार से अनुरोध किया था. उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक का पद करीब 22 दिन से खाली था, क्योंकि पूर्व पुलिस महानिदेशक सुलखान सिंह 31 दिसंबर को रिटायर हो गये थे. ओपी सिंह 1983 बैच के आईपीएस अफसर हैं. ओपी सिंह अल्मोड़ा (अब उत्तराखंड में), खीरी, बुलंदशहर, लखनऊ, इलाहाबाद और मुरादाबाद के एसएसपी रह चुके हैं.

Next Story
Share it