Home > राज्य > उत्तर प्रदेश > कॉलेज, विश्वविद्यालयों राष्ट्र के खिलाफ होने वाले षडयंत्रों का खुलासा करें: ABVP सम्मेलन में योगी
कॉलेज, विश्वविद्यालयों राष्ट्र के खिलाफ होने वाले षडयंत्रों का खुलासा करें: ABVP सम्मेलन में योगी
BY Anonymous22 Jan 2018 1:54 PM GMT

X
Anonymous22 Jan 2018 1:54 PM GMT
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने युवाओं का आह्वान करते हुए कहा कि छात्र कॉलेजों और यूनिवर्सिटी में राष्ट्र के खिलाफ होने वाले षडयंत्रों का खुलासा करें। हमने युवाओं को एक मंच दिया है।
योगी आदित्यनाथ लखनऊ के मोहान रोड स्थित एक निजी स्कूल में आयोजित अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 57वें अधिवेशन में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि हमने मुख्यमंत्री योजना के तहत पिछले 10 महीने में 1.5 लाख लोगों को रोजगार दिया है। आने वाले वक्त में 1.62 लाख पुलिस और पीएसी में भर्तियां करेंगे।
योगी ने कहा कि हमने अधीनस्थ सेवा चयन आयोग का गठन किया है। इसके तहत हम 60 हजार भर्तियां करेंगे। जो कि मेरिट के अनुसार होंगी।
योगी ने कहा कि निजी स्कूलों द्वारा फीस वसूली को रोका जाएगा। उन्होंने अखिलेश भारतीय विद्यार्थी परिषद को राष्ट्रशक्ति बनाने का आह्वान किया।
Next Story