व्यापारी की पिटाई पर विश्वनाथ मंदिर में बाधित हुआ दर्शन
BY Anonymous22 Jan 2018 1:53 PM GMT

X
Anonymous22 Jan 2018 1:53 PM GMT
काशी विश्वनाथ मंदिर की सुरक्षा में लगे सुरक्षाकर्मियों ने सोमवार को फिर अपना आपा खो दिया। जरा सी बात पर एक दिव्यांग व्यापारी की पिटाई कर दी। उस व्यापारी के समर्थन में पहुंचे अन्य व्यापारियों को भी उन्होंने पीट दिया। इससे उग्र व्यापारियों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए आघे घंटे तक काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन बाधित कर दिया।
दोपहर करीब 12 बजे कोतवालपुरा प्वाइंट पर मामूली सी बात को लेकर एक दिव्यांग व्यापारी मुकुंद विश्वकर्मा की सुरक्षाकर्मियों ने पिटाई कर दी। जब गणेश पटेल, राजू पाठक सहित कुछ अन्य व्यापारियों ने मौके पर विरोध जताया तो उनकी भी पिटाई कर दी गई। गश्त करने निकले कमांडो के जवानों ने भी बहती गंगा में जमकर हाथ धोए। घटना की सूचना मिलने पर क्षेत्र के अन्य व्यापारियों एवं निवासियों की मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। दुकानें बंद कर व्यापारी नारेबाजी करने लगे।
हालात नियंत्रित करने के लिए पहुंचे पाली प्रभारी की भी सुरक्षा कर्मियों ने नहीं मानी। तब व्यापारियों ने मौके पर एसएसपी को बुलाने की मांग करते हुए चक्काजाम कर दिया। हंगामे की स्थिति देख बांसफाटक से विश्वनाथ मंदिर की ओर जाने के लिए कतारबद्ध दर्शनार्थियों को नीची ब्रह्मपुरी के पास रोक दिया गया। करीब आघे घंटे बाद एसपी ज्ञानवापी (सुरक्षा) शैलेंद्र कुमार राय मौके पर पहुंचे। मनबढ़ सुरक्षाकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई के आश्वासन पर व्यापारी शांत हुए। व्यापारियों का नेतृत्व विश्वनाथ गली व्यापारी समिति के अध्यक्ष डा. महेशचंद्र मिश्र, सोनालाल सेठ, मुन्ना पाठक, राज रत्न सिंह ने संयुक्त रूप से किया।
Next Story